विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

अनुपमा से लेकर उड़ने की आशा के सचिन- सायली तक, अब आपके फेवरेट सितारे करेंगे कुकिंग, यूट्यूबर निशा मधुलिका के शो का प्रोमो वायरल

फेमस यूट्यूबर निशा मधुलिका का स्टार प्लस पर शो आने वाला है, जिसमें अनुपमा से लेकर उड़ने की आशा के सचिन सयाली कुकिंग करते दिखेंगे.

अनुपमा से लेकर उड़ने की आशा के सचिन- सायली तक, अब आपके फेवरेट सितारे करेंगे कुकिंग, यूट्यूबर निशा मधुलिका के शो का प्रोमो वायरल
फेमस यूट्यूबर निशा मधुलिका करेंगी टीवी डेब्यू
नई दिल्ली:

फेमस यूट्यूबर और घर की रसोई में कमाल दिखाने वाली निशा मधुलिका अब टीवी पर कदम रखने जा रही हैं और वो भी स्टार प्लस के साथ! अपने सीधे-साधे तरीके से खाना बनाना सिखाने वाली निशा जी ने यूट्यूब पर 1.2 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स का दिल जीता है. उनकी वेजिटेरियन रेसिपीज़ और अपनापन आज लाखों घरेलू रसोइयों और फूड लवर्स की पहली पसंद बन चुके हैं. अब यही स्वाद और सादगी वो लेकर आ रही हैं छोटे परदे पर, स्टार प्लस के प्यारे किरदारों और शोज़ के बीच. मतलब अब हर दिन होगा खास, जब निशा जी की रसोई से निकलेगी खुशबू स्टार प्लस के दिलचस्प कहानियों के साथ.

स्टार प्लस का नया प्रोमो लोगों को एक मीठी सी झलक देता है आने वाले मज़ेदार सफर की. प्रोमो में निशा मधुलिका रसोई में नज़र आती हैं, खाना बनाते हुए वो सिर्फ रेसिपी नहीं, बल्कि अपनापन, यादें और ज़िंदगी के छोटे-छोटे सबक भी परोसती हैं, वो भी अपने खास अंदाज़ में. उनकी मौजूदगी स्टार प्लस की दुनिया में एकदम फिट बैठती है.

 वो चैनल के पॉपुलर किरदारों के साथ मिलकर न सिर्फ पकाएंगी, बल्कि दर्शकों को इमोशन, ड्रामा और खाने का तड़का एक साथ देखने को मिलेगा. डिजिटल दुनिया की इस चहेती शेफ का टेलीविज़न से ये मिलन एक ताज़ा और दिलचस्प शुरुआत साबित होने वाला है. टीवी स्क्रीन पर निशा मधुलिका को देखने के लिए तैयार हो जाइए. जहां वो स्वाद और अपनेपन से भरे खास पकवान बनाती नजर आएंगी! देखिए 26 मई से रोज शाम 6:15 बजे, सिर्फ़ स्टार प्लस पर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com