Anupama Serial Latest Update: अनुपमा सीरियल टीवी का नंबर वन सीरियल है, जिसका कारण टीआरपी की लिस्ट में कई हफ्तों तक टॉप पर रहना है. हालांकि कई बार दूसरे नंबर पर सीरियल सरक जाता है, जो कि स्टोरी में आए बदलाव की वजह से देखने को मिलता है. वहीं इस हफ्ते भी अनुपमा में लगता है कि कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है, जिसके कारण दर्शक काफी नाराज नजर आ रहे हैं और मेकर्स को खरीखोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं लेटेस्ट ट्रैक में बदलाव करने की गुजारिश भी करते हुए फैंस दिख रहे हैं.
सीरियल में इन दिनों अनुपमा अमेरिका में एक बार फिर परिवार को देखती हुई नजर आ रही है. दरअसल, विदेश में किंजल से मिलने के बाद अनुपमा पोती परी की देखभाल में लग गई है. जबकि तोषू को मां पर गुस्सा दिख रहा है. इसके चलते वह उसकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करता हुआ दिख रहा है. इसी बीच अनुज की स्टोरी लाइन मे श्रुति को अपनी जिंदगी से निकालने के बाद अनुज, अनुपमा को अपनी जिंदगी में दोबारा लाने की कोशिश करता दिख रहा है.
Arre lesson lene ke book ha, or bhi real life log ha isse mat lo koi lesson. #Anupamaa https://t.co/XzP3GVrZBr
— Vassu (@Me_Vassu) February 23, 2024
#Anupamaa How can people hail Anupamaa as best mother. No mother in the world would say all those hurtful words to her daughter. She has proved that her bio kids are better then CA and CA was never important. Anuj dude pls stop anupamaa jaap the women has hurt your daughter
— Yous9804 (@yous9804600331) February 23, 2024
अपकमिंग ट्रेक की बात करें तो घर से भागी आध्या को बचाने के लिए अनुपमा मदद के लिए आगे आती है. जबकि अनुज, श्रुति से कहता है कि वह यह न सोचे कि उसने आध्या के लिए उससे दोस्ती की थी. इतना ही नहीं सीरियल में तोशु यशदीप से पूछेगा कि क्या वह अपनी सभी महिला कर्मचारियों को छोड़ने जाता है, या मम्मी सिर्फ खास हैं. अनुपमा को घृणा महसूस होती है.
When Anu would run back to her ex husband's home to help her other 3 kids in problem, she was bashed🥲
— Komal (@Komal_A05) February 23, 2024
but now when she is doing the same for Aadhya, the rule book is different, because Anuj is the father!
Why this hypocrisy?
Anu loved all her 4 kids always🙏#Anupamaa
लेटेस्ट एपिसोड पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, तोषू को जबरदस्त चांटा मारना चाहिए. अनुपमा प्लीज ऐसा करो. दूसरे यूजर ने लिखा, कोई अनुपमा को एक बेस्ट मदर को कैसे कह सकता है. कोई मां अपनी बेटी को बुरे शब्द कह सकता है.
ये भी देखें- इन 10 तस्वीरों को देख फिर हो जाएगा मीना कुमारी से प्यार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं