इन 10 तस्वीरों को देख फिर हो जाएगा मीना कुमारी से प्यार

Story By- Rosy Panwar

All Images Credit/ meenakumarijifc

बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी की फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई है. 

बेपनाह हुस्न की मल्लिका, बेहिसाब नजाकत और गहरी आंखों में डूबने को मजबूर करते जज्बात दिखाने वाली मीना कुमारी का हर कोई दीवाना है. 

1950 से 1970 के दशक में मीना कुमारी को पाकिजा, बैजू बावरा, साहिब बीवी और गुलाम के जरिए फैंस के दिलों की धड़कन बनकर उभरीं.

मीना कुमारी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनके साथ काम करने के बाद एक्टर्स को उनसे प्यार हो जाता था. 

ट्रेजेडी क्वीन के पिता का नाम अली बख्श था, जो पाकिस्तान में संगीत की शिक्षा देते थे. वो उर्दू के शायर भी थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

एक्ट्रेस की मां का नाम प्रभावती देवी था, जो रंगमंच करती थीं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मीना कुमारी की लाइफ गरीबी में गुजरी. इसी वजह से उनकी फैमिली ने चार साल की छोटी उम्र से उन्हें फिल्मों में काम करने भेज दिया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मीना कुमारी की पढ़ाई छुड़वा दी गई और घर चलाने का जिम्मा उनके हिस्से आ गया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बेबी मीना के नाम से वह छोटी उम्र में ही खूब फेमस हो गईं और बॉलीवुड में उन्हें काम मिलने लगा. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

1952 में बैजू बावरा से मीना कुमारी ने बतौर एक्ट्रेस करियर शुरू किया. 1972 में 38 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here