स्टार प्लस का फेमस शो अनुपमा लोगों का दिल जीतना जारी रखे हुए है. लेकिन अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जो कहानी में और ज्यादा इमोशन और तड़का लेकर आएगा. रुपाली गांगुली यानी अनुपमा, आद्रिजा रॉय (राही) और शिवम खजूरिया (प्रेम) के इर्दगिर्द कहानी में अब राहिल आज़म (पराग), अल्का कौशल (मोती बा) और ज़लक देसाई (ख्याति) की एंट्री देखने को मिलने वाली है. इसी झलक अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिली है. शो अनुपमा के मेकर्स ने हाल ही में एक जबरदस्त प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक चौंकाने वाला खुलासा होने वाला है. प्रोमो में अनुपमा और राही कोठारी हाउस पहुंचती हैं, लेकिन वहां उन्हें कोठारी परिवार की बेरुखी और अपमान का सामना करना पड़ता है. खासकर मोती बा और पराग उनकी काफी बेइज्जती करते हैं. लेकिन अनुपमा और राही पीछे नहीं हटतीं, डटकर उनका जवाब देती हैं और अपनी बात साफ-साफ कहती हैं.
एक दमदार ट्विस्ट में, प्रेम की एंट्री होती है और उसकी असली पहचान का खुलासा सबको चौंका देता है. असल में, प्रेम पराग और ख्याति का बेटा है, जो उस कहानी के बिलकुल उलट है जो उसने अनुपमा को बताई थी कि वह अनाथ है. ये सच सुनकर अनुपमा और राही पूरी तरह से हैरान रह जाती हैं. ये खुलासा उनकी ज़िंदगी में एक बड़ा तूफान लेकर आता है. इससे न सिर्फ उनके और प्रेम की रिश्ते पर असर पड़ेगा, बल्कि ढेर सारे भावनात्मक उलझनें भी पैदा होंगी. अब ये खुलासा अनुपमा, राही और प्रेम के रिश्ते को कैसे बदलेगा, ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा.
स्टार प्लस के शो अनुपमा में प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजुरिया ने कहा, "शो अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो एक झलक देता है उस दमदार ड्रामा की, जो अनुपमा, राही और प्रेम की जिंदगी में खुलने होने वाला है. प्रोमो में एक चौंकाने वाला सच सामने आता है – प्रेम का परिवार कोई और नहीं, बल्कि कोठारी परिवार है. उनके माता-पिता पराग कोठारी और ख्याति कोठारी हैं. ये खुलासा अनुपमा और राही के लिए बड़ा सरप्राइज है, क्योंकि इससे पहले प्रेम ने खुद को अनाथ बताया था. प्रेम के परिवार का सच सामने आने से तीनों के बीच रिश्तों में गहरा बदलाव आ सकता है. अनुपमा, जो हमेशा प्रेम की सच्चाई और उसके रिश्ते को समझती थीं, अब इस नई जानकारी के बाद अपनी सोच को नया रूप देने को मजबूर होंगी. प्रेम ने जो सच छिपाया था, उसका कोई न कोई कारण था, और अब ये नया मोड़ उनके जीवन में नई मुश्किलें लेकर आएगा. प्रेम की असली पहचान, यानी वह दरअसल पराग कोठारी का बेटा है, इस खुलासे ने अनुपमा और राही को पूरी तरह चौंका दिया है. रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर होती है, और इस भरोसे का टूटना दोनों के लिए बहुत बड़ा धक्का है. यह विश्वासघात न केवल अनुपमा और राही के प्रेम के साथ रिश्ते को बदल देगा, बल्कि उनके बीच सभी बातचीत पर भी असर डालेगा. आने वाले एपिसोड्स में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नये खुलासे कैसे रिश्तों को नया रूप देंगे. आगे क्या होगा, उसे जानने के लिए बने रहें!"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं