विज्ञापन

इंदौर के पुराने घर में पहुंचीं अंकिता लोखंडे तो आई पिता की याद, रोते हुए बोलीं- आज पापा होते...

अंकिता लोखंडे हाल ही में इंदौर में अपने बचपन के घर में पहुंची. इस दौरान लाफ्टर शेफ एक्ट्रेस के पति विक्की जैन और मां मौजूद थीं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

इंदौर के पुराने घर में पहुंचीं अंकिता लोखंडे तो आई पिता की याद, रोते हुए बोलीं- आज पापा होते...
अंकिता लोखंडे पिता को याद कर हुईं इमोशनल
नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे, जिन्हें पवित्र रिश्ता की अर्चना के किरदार के लिए जाना जाता है. वह हाल ही में इंदौर में अपने चाइल्डहुड होम पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ पति विक्की जौन और सासूमां वंदना पंडिस लोखंडे थीं. इस दौरान एक्ट्रेस को दिवंगत पिता शशिकांत लोखंडे, जिनका 68 की उम्र में 2023 में निधन हो गया था. उनकी याद आई और वह इमोशनल होते हुए नजर आ रही हैं. क्लिप में अंकिता घर में घुसते ही रोने लगती हैं और अपनी मां को गले लगा लेती हैं, जो खुद काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. आगे मराठी में एक्ट्रेस कहती हैं कि अगर उनके पिता होते तो वह रो नहीं मां रो रही होतीं.

इसके बाद वीडियो में विक्की को अंकिता अपना घर दिखाती हैं और बचपन की यादों को याद करती हुई दिखती हैं कि उन्होंने कितने सपने सजाए थे. इस वीडियो पर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और इमोशनल होते दिख रहे हैं. 

इससे पहले अंकिता लोखंडे ने पिता के एक दिल छू लेने वाला नोट भी शेयर किया था, जिसमें वह पिता को याद करते हुए लिखती हैं, मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं पापा. बहुत सारा यार.. प्लीज आजाओ वापस.

गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के सीजन 2 में पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं. उनके अलावा एल्विश यादव, अब्दू रोजिक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लहरी, राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक भी इस शो का हिस्सा है, जो टीआरपी में अच्छा काम कर रहे हैं.    


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com