
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक माने जाते हैं. दोनों के बीच की प्यार भरी कैमिस्ट्री हमेशा ही लोगों का दिल छूती है. हाल ही में, उन्होंने होली के खास मौके पर एक-दूसरे के साथ जमकर रंग-गुलाल खेला और ढेर सारी मस्ती की. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे बिना किसी झिजक के खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इन वीडियो में अंकिता और विक्की का मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है, जहां दोनों एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए होली का आनंद ले रहे हैं.
एक वीडियो में, अंकिता अकेले ही "बलम पिचकारी" गाने पर डांस करती दिख रही हैं और उन्होंने ढेर सारे रंग भी लगाए हैं. वहीं, एक और वीडियो में दोनों विक्की और अंकिता एक साथ ढोल की धुन पर नाचते हुए दिख रहे हैं और दोनों एक-दूसरे में पूरी तरह खोए हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अंकिता को इस कदर झूमता देख एक फैन ने कमेंट किया है, "लगता है भौजी को भांग ज्यादा हो गई है".
बता दें कि विक्की और अंकिता की जोड़ी पहले भी कई बार दर्शकों का दिल जीत चुकी है. दोनों 'लाफ्टर शेफ्स' शो के पिछले सीजन का हिस्सा रहे थे. हाल ही में महिला दिवस के मौके पर, जब अंकिता से पूछा गया कि विक्की ने उन्हें क्या गिफ्ट दिया है, तो उन्होंने बताया कि विक्की ने उनके लिए एक कलाई घड़ी मंगवाई है, जो जल्द ही उनके पास पहुंचेगी.
बता दें कि अंकिता और विक्की ने दिसंबर 2021 में शादी की थी, और दोनों की शादीशुदा जिंदगी भी काफी खुशहाल चल रही है. वे सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा, 'लाफ्टर शेफ्स 2' के नए सीजन में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, मन्नारा चोपड़ा जैसे कई बड़े सितारे भी दिख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं