विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

हुनरबाज के विनर बने आकाश सिंह, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख रुपये का चेक

छोटे पर्टे पर अपना हुनर दिखा अपना नाम करने वाले आकाश सिंह आज दुनियाभर में छा गए हैं. जी हां, आकाश सिंह हुनरबाज की चमचमाती ट्रॉफी के विजेता बन गए हैं

हुनरबाज के विनर बने आकाश सिंह, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख रुपये का चेक
हुनरबाज के विनर बने आकाश सिंह
नई दिल्ली:

छोटे पर्टे पर अपना हुनर दिखा अपना नाम करने वाले आकाश सिंह आज दुनियाभर में छा गए हैं. जी हां, आकाश सिंह हुनरबाज की चमचमाती ट्रॉफी के विजेता बन गए हैं. पोल पर लटक कर स्टंट करने वाले आकाश ने सभी का दिल पहले ही दिन से जीत लिया था. तीन महीने तक चले इस शो का आज आखिरी दिन था और फाइनली इस रेस में आकाश सिंह ने बाजी मार ली है. बता दें की इस चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही आकाश सिंह को 15 लाख रुपये का चेक मिला है. 

आपके बता दें की इस मंच पर आने से पहले आकाश का सपना था. की वे अपने माता पिता के लिए एक घर बनवाएं. तो आज आकाश आसमान छू रहे हैं. अब वे जल्द ही अपना सपना भी पूरा कर सकेंगे. बता दें की शो की जज परिणीती चोपड़ा ने आकाश को अपना भाई माना है वे आए दिनों आकाश को सपोर्ट करती आई हैं. वे भी आकाश को चमचमाती ट्रॉफी जीतता देख काफी खुश हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com