बिग बॉस के हर सीजन में हंसी मजाक, रोना धोना और जमकर लड़ाई देखने को मिलती है. वहीं इस साल बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. हालांकि जहां कई कंटेस्टेंट को फैंस का सपोर्ट मिल रहा है तो वहीं कुछ को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. इसका कारण वह खुद ही बनते दिख रहे हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की, जो इस सीजन की शुरुआत से ही बद्तमीजी से बात करने को लेकर बिग बॉस फैंस के निशाने पर है. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में उनकी खानजादी से बद्तमीजी दर्शकों को रास आती नहीं दिख रही है.
अभिषेक ने लगाए खानजादी पर इल्जाम
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में दिवाली पार्टी के रेड कार्पेट को कवर करने के लिए पैपराज़ी को पहली बार घर में एंट्री करते देखा गया, जिसके चलते शो में एक टास्क के दौरान खूब आतिशबाजी हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने बिना उनका नाम लिए उन पर अपना गुस्सा निकाला. वहीं इसी टास्क के दौरान, अभिषेक कुमार ने खानजादी और उनके कैरेक्टर पर मजाक करते हुए उनके खिलाफ कई कठोर कमेंट किए.
Now i know why #IshaMalviya left him....😆
— Vineet Nayak (@VineetNayak13) November 17, 2023
Full support to #KhanZaadi 💪#BiggBoss17
दरअसल, टास्क में उन्होंने खानजादी को अपनी बहन कहने से लेकर खेल के लिए उसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाने तक कई आरोप लगाए जिसके कारण वह इमोशनल होती हुई नजर आईं.
I wish #KhanZaadi listened to #SanaRaeesKhan when Sana told her regarding #AbhishekKumar "His Ex is in the #BB17 house, we know the reasons she left him, now with a better guy, you must draw a line"
— Bowya Madhi (@bowya8) November 17, 2023
That's her inner lawyer spoke 👏🏻👏🏻 https://t.co/uWaxQVUcwU
इसे देखकर लोगों ने कमेंट में अभिषेक कुमार को फटकार लगाई है. एक यूजर ने लिखा, इसे ढंग से बात करनी नहीं आती क्या.
I know task wise #AbhishekKumar killed it & is Top 3 after this episode but only question is if he felt that #KhanZaadi was faking it then why not confront her ? Why was he playing along all this while ? Why those cute poses in frnt of papz? #BiggBoss17 #biggboss17 pic.twitter.com/QFnJ2VmzZk
— nalla insaan (@_nalla_insaan_) November 17, 2023
दूसरे ने लिखा, अब पता चला ईशा ने अभिषेक को क्यों छोड़ा.
#AbhishekKumar was desperately trying to make love angle with khanZaadi, when she isn't even interested in him. Now saying such derogatory things & unnecessary targeting her for game is brutal. He should b ashamed of himself, he doesn't deserve #KhanZaadi . pic.twitter.com/8qsslAlugS
— Rahul Pramanik (@NeujNation) November 17, 2023
तीसरे यूजर ने लिखा, अभिषेक कुमार खानजादी के साथ लव एंगल बनाने की बेताब कोशिश कर रहा था, जबकि खानजादी को उनमें कोई दिलचस्पी भी नहीं थी. अब ऐसी अपमानजनक बातें कहना और खेल के लिए उसे अनावश्यक रूप से निशाना बनाना क्रूर है. उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं