विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2023

Bigg Boss 17: पहले ईशा और अब खानजादी से बदतमीजी से बात करने पर भड़के बिग बॉस फैंस, बोले- ढंग से बात करनी नहीं आती

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार, खानजादी से दुश्मनी निकालते हुए दिखे, जिसने फैंस को गुस्सा दिला दिया है.

Bigg Boss 17: पहले ईशा और अब खानजादी से बदतमीजी से बात करने पर भड़के बिग बॉस फैंस, बोले- ढंग से बात करनी नहीं आती
Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार पर बरसे लोग
नई दिल्ली:

बिग बॉस के हर सीजन में हंसी मजाक, रोना धोना और जमकर लड़ाई देखने को मिलती है. वहीं इस साल बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. हालांकि जहां कई कंटेस्टेंट को फैंस का सपोर्ट मिल रहा है तो वहीं कुछ को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. इसका कारण वह खुद ही बनते दिख रहे हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की, जो इस सीजन की शुरुआत से ही बद्तमीजी से बात करने को लेकर बिग बॉस फैंस के निशाने पर है. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में उनकी खानजादी से बद्तमीजी दर्शकों को रास आती नहीं दिख रही है. 

अभिषेक ने लगाए खानजादी पर इल्जाम

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में दिवाली पार्टी के रेड कार्पेट को कवर करने के लिए पैपराज़ी को पहली बार घर में एंट्री करते देखा गया, जिसके चलते शो में एक टास्क के दौरान खूब आतिशबाजी हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने बिना उनका नाम लिए उन पर अपना गुस्सा निकाला. वहीं इसी टास्क के दौरान, अभिषेक कुमार ने खानजादी और उनके कैरेक्टर पर मजाक करते हुए उनके खिलाफ कई कठोर कमेंट किए. 

दरअसल, टास्क में उन्होंने खानजादी को अपनी बहन कहने से लेकर खेल के लिए उसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाने तक कई आरोप लगाए जिसके कारण वह इमोशनल होती हुई नजर आईं.

इसे देखकर लोगों ने कमेंट में अभिषेक कुमार को फटकार लगाई है. एक यूजर ने लिखा, इसे ढंग से बात करनी नहीं आती क्या.

दूसरे ने लिखा, अब पता चला ईशा ने अभिषेक को क्यों छोड़ा.

तीसरे यूजर ने लिखा, अभिषेक कुमार खानजादी के साथ लव एंगल बनाने की बेताब कोशिश कर रहा था, जबकि खानजादी को उनमें कोई दिलचस्पी भी नहीं थी. अब ऐसी अपमानजनक बातें कहना और खेल के लिए उसे अनावश्यक रूप से निशाना बनाना क्रूर है. उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com