क्या कभी ऐसा होता है कि आप अपनी टीवी पर अपना फेवरेट टीवी शोज़ देख रहे हों, लेकिन टीवी का ऑडियो सारा मज़ा किरकिरा कर रहा हो? क्या आप भी चाहते वो बिल्कुल सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस? बहुत से लोगों के लिए ये सपने जैसा होगा क्योंकि उन्हें नहीं पता कि वो अपनी टीवी से कैसे बेस्ट ऑडियो एक्सपीरियंस पा सकते हैं, लेकिन यकीन करिए, सही सेटिंग्स और डिवाइसेज़ की मदद से आप अपना ऑडियो गेम सचमुच नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं.
आजकल बहुत सी टीवीज़ एक सपूर्ण अनुभव के लिए Dolby Atmos और डॉल्बी विजन तकनीक के साथ आते हैं, लेकिन अगर एडिशनल ऑडियो हार्डवेयर ले लें तो ओवरऑल अनुभव कई गुना बेहतर हो जाता है. आप एक अच्छे साउंड बार या होम थिएटर में पैसा लगाकर टॉप क्वालिटी का सिस्टम पा सकते हैं. एक मल्टी-स्पीकर सेटअप रखना और मैनेज करना थोड़ा झंझट का काम हो सकता है, लेकिन अर आपके पास बस एक साउंडबार ही है, तो इससे भी आपको सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा, यानी कि सेटअप होगा मिनिमल लेकिन साउंड एक्सपीरियंस ऐसा मानो आप सिनेमा हॉल में बैठे हों.
एक बार आपने सही ऑडियो पिक कर लिया, उसके बाद बारी आती है पिक्चर और वीडियो क्वालिटी की. Dolby Technology से बस आपका ऑडियो ही इन्हैंस नहीं होता है, बल्कि इसकी वीडियो टेक्नोलॉजी Dolby Vision ऐसा एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस अनलॉक करता है, जिनमें आप तस्वीरों को उनकी असली जीवतंता में महसूस कर सकते हैं. कई OTT प्लेटफॉर्म्स पर Dolby Vision के साथ कॉन्टेंट उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप Dolby Vision तकनीक से लैस टेलीवजन पर यही शोज़ और मूवीज़ देखते हैं तो आपको कॉन्टेंट मिलता है ऐसी ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट के साथ, जैसा आपने टीवी की स्क्रीन पर पहले कभी एक्सपीरियंस नहीं किया होगा.
Dolby Vision एक एडवांस्ड HDR फॉर्मेट है, जो आपकी डिवाइस पर उसकी क्षमता के हिसाब से सबसे अच्छी क्वालिटी की इमेज डिस्पले करता है, ताकि आपको हमेशा मिले बेस्ट एंटरटेनमेंट.
इसलिए अगर टीवी पर चाहिए इमर्सिव ऑडियो और वीडियो एक्सपीरियंस, तो टीवी खरीदते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि इसमें Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट हो.
अब जब आपने परफेक्ट डिवाइस चुन लिया और फिर राइट क्वालिटी का कॉन्टेंट भी चुन लिया (कई बेस्ट OTT प्लेटफॉर्म्स हैं, जो Dolby Atmos और Dolby Vision का बेहतरीन एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं), लेकिन फिर भी अभी आपके पास अपनी टीवी की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने का विकल्प भी है, ताकि आप बेस्ट से बेस्ट एंटरटेनमेंट एंजॉय कर सकें.
इसके लिए एंबिएंस का शोर और डायलॉग के बीच बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. चाहे आप कोई सी भी टीवी ले आएं, आपके पास टीवी की साउंड सेटिंग्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने का ऑप्शन होता है. अपनी टीवी के ऑडियो सेटिंग्स में जाएं और अलग-अलग साउंड मोड ट्राई करें, इससे आप डायलॉग इन्हैंसमेंट और एक्स्ट्रा बेस वगैरह चेक कर सकते हैं.
कुछ टीवी आपको कस्टम इक्वलाइज़र का भी विकल्प देती हैं, जिससे आप अपनी पसंद के हिसाब से ऑडियो एडजस्ट कर सकते हैं. तो अगर आपको एक्स्ट्रा बेस चाहिए, तो उसके लिए आपको प्री-सेट मिलेगा, वहीं, अगर आपको क्रिस्प ऑडियो चाहिए तो आप ट्रेबल को बढ़ा सकते हैं.
ये सब अच्छे विकल्प हैं, लेकिन Dolby Atmos हो तो आपका ऑडियो एक्सपीरियंस कहीं और ज्यादा बेहतर हो सकता है.
चाहे आप मूवी देख रहे हों या फिर अपना फेवरेट गेम खेल रहे हों, Dolby Atmos आपको ऐसा अनुभव देता है जिससे आपको बिल्कुल एक्शन के बीचों-बीच होने का एहसास होगा और आप साउंड इफेक्ट में पूरी तरह रम जाएंगे. यानी कि यहां मिलेगा आपको ऐसा एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस, जो आपको किसी और ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ नहीं मिल सकता है.
Experience Dolby with Gadgets 360 इस एडिशन में बस इतना ही, आपके बेस्ट कॉन्टेंट एक्सपीरियंस के लिए हम जल्द हाजिर होंगे नए टिप्स के साथ.