CWG 2018: तीन भारतीय जोड़ियां टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के अंतिम 8 में

CWG 2018: तीन भारतीय जोड़ियां टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के अंतिम 8 में

मनिका बत्रा भारत के अभियान में स्टार खिलाड़ी बनी हुई हैं

खास बातें

  • अचंत शरत कमल-मौमा दास 11-5, 11-9, 11-9 से जीते
  • निल शंकर शेट्टी- मधुरिका पाटकर 11-4, 11-5, 11-6 से जीते
  • गणनसेकरन और मनिका बत्रा की 11-8, 11-13, 10-12, 11-8, 11-4 से जीत
गोल्ड कोस्ट:

जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन वीरवार को टेबल टेनिस में भारत को मिक्स्ड डबल्स में अच्छी सफलता हाथ लगी है. भारत की तीन मिक्स्ड डबल्स की जोड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अचंत शरत कमल और मौमा दास ने राउंड-16 में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के मैक्बेथ डेविड और कैली सिबले को जोड़ी को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया. भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड को 11-5, 11-9, 11-9 से परास्त किया. शरत और मौमा अगले दौर में कनाडा के वांग झेन और झांग मो की जोड़ी से भिड़ेंगे.
 

भारत के सनिल शंकर शेट्टी और मधुरिका पाटकर ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय जोड़ी ने राउंड-16 में मॉरिशस की ताउकोरी रिहीकेश और वो वान कू इलोडी को जोड़ी को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया. भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला 11-4, 11-5, 11-6 से जीता. 

क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड और टिन-टिन हो की जोड़ी से शुक्रवार को होगा. साथियान गणनसेकरन और मनिका बत्रा की जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है। इस जोड़ी ने कनाडा के मार्को मेडजुगोराक को 11-8, 11-13, 10-12, 11-8, 11-4 से मात दी. 

साथियान और मनिका अगले दौर में सिंगापुर के झुई जी पांग और यिहान झाऊ की जोड़ी से भिड़ेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com