'बकरीद पर दी गई रियायतें वापस लें, वरना हम कोर्ट जाएंगे' : IMA ने केरल सरकार को चेताया

केरल सरकार ने ऐलान किया था कि बकरीद के मौके पर राज्य में लगे लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में डॉक्टरों की शीर्ष संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बकरीद पर दी गई कोरोनावायरस प्रतिबंधों में छूट को लेकर केरल सरकार को चेताया है. आईएमए ने कहा है कि अगर यह आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो उन्हें केरल सरकार के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. आईएमए ने कहा कि वह केरल सरकार के फैसले से 'दुखी' है, जो कि ऐसे समय पर आया है जब राज्य में कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सामूहिक रूप से इकट्ठा होने को लेकर लोगों को चेताया है और कई राज्यों ने धार्मिक यात्राएं रद्द कर दी हैं. 

बयान में कहा गया है, 'जब जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे उत्तर भारत के कई राज्यों ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक धार्मिक यात्राएं रद्द कर दी हैं, तब यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केरल सरकार ने ऐसा फैसला किया है.'

पांच दिनों के लिए खुला सबरीमाला मंदिर, जानें मंदिर में प्रवेश के लिए क्या है शर्त

केरल सरकार ने ऐलान किया था कि बकरीद के मौके पर राज्य में लगे लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी. बुधवार को होने वाली ईद के लिए रविवार से यह छूट तीन दिन के लिए दी गई है. कपड़ों की दुकान, जूते-चप्पल की दुकान, ज्वैलरी की दुकान, गिफ्ट आइटम की दुकान, घर के सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और रिपेयरिंग सेंटर को खोलने की मंजूरी दी जाएगी.

Advertisement

केरल में जीका वायरस से एक डॉक्टर और तीन अन्य लोग संक्रमित पाए गए, कुल संक्रमितों की संख्या 23 हुई

Advertisement

इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रद्द करने से इसकी तुलना की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement

कोरोना के खिलाफ PM ने राज्यों को दिया 4-T मंत्र, कहा- 'जहां ज्यादा केस, वहां उतना ज्यादा फोकस' 

बकरीद पर छूट के अलावा, फिल्म की शूटिंग और पूजा स्थलों के लिए रियायत जैसी कुछ गतिविधियों की घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिबंध चाहे कितना भी सीमित क्यों न हो, बड़ी आर्थिक और सामाजिक समस्याएं पैदा कर रहे हैं और इसलिए कोरोना के रोजाना सामने आ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए कुछ रियायतें दी जा रही है. 

शनिवार को केरल में 16,148 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही 114 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 10.76 फीसदी है.

पीएम मोदी ने तीसरी लहर को लेकर चेताया, कहा- दूसरी लहर से पहले जैसा ही ट्रेंड

Featured Video Of The Day
Baba Siddiqui Murder Case: आकाशदीप ने खोले बड़े राज, खुद बताया कैसे करता था Anmol Bishnoi से बात
Topics mentioned in this article