5 प्‍वाइंट न्‍यूज : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण में इन योजनाओं का किया जिक्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण दिया. इस दौरान उन्‍होंने सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया, जिससे करोड़ों लोग लाभांवित हो रहे हैं. ये योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए बनाई गई हैं. इन योजनाओं में खासतौर पर गरीब, पिछड़े और वंचितों को प्राथमिकता दी गई है. आइए आपको बताते हैं, कौन-सी हैं ये योजनाएं.

5 प्‍वाइंट न्‍यूज : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण में इन योजनाओं का किया जिक्र

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की सफलता आज हम देख रहे हैं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण दिया. इस दौरान उन्‍होंने सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया, जिससे करोड़ों लोग लाभांवित हो रहे हैं. ये योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए बनाई गई हैं. इन योजनाओं में खासतौर पर गरीब, पिछड़े और वंचितों को प्राथमिकता दी गई है. आइए आपको बताते हैं, कौन-सी हैं ये योजनाएं.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की सफलता आज हम देख रहे हैं. देश में पहली बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हुई है एवं महिलाओं का स्वास्थ्य भी पहले के मुकाबले और बेहतर हुआ है.

  2. 'जल जीवन मिशन' के तहत  तीन वर्षों में करीब 11 करोड़ परिवार 'पाइप वाटर सप्‍लाई' से जुड़ चुके हैं. इसका सबसे ज्यादा लाभ गरीब परिवारों को ही हो रहा है.

  3. 'आयुष्मान भारत योजना' ने देश के करोड़ों गरीबों को और गरीब होने से बचाया है, उनके 80 हजार करोड़ रुपए खर्च होने से बचाए हैं.

  4. 'जनधन-आधार-मोबाइल' से फर्जी लाभार्थियों को हटाने से लेकर 'वन नेशन वन राशन कार्ड' तक, एक बहुत बड़ा स्थाई सुधार हमने किया है. बीते वर्षों में डीबीटी के रूप में, डिजिटल इंडिया के रूप में, एक स्थाई और पारदर्शी व्यवस्था देश ने तैयार की है.

  5. मेरी सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की आकांक्षा को जगाया है. ये वही वर्ग है जो विकास के लाभ से सबसे अधिक वंचित था. अब जब मूल सुविधाएं इस वर्ग तक पहुंच रही हैं, तब ये लोग नए सपने देखने में सक्षम हो पा रहे हैं.