5 प्वाइंट न्यूज़ : पैगम्बर पर टिप्पणी से विवादों में आने वाले BJP MLA राजा सिंह से जुड़ी 5 खास बातें

तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उन पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
हैदराबाद में लोग सड़कों पर उतर आए थे.
नई दिल्ली:

तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उन पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है.

बीजेपी MLA टी राजा सिंह से जुड़ी बातें
  1. टी. राजा सिंह हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह TDP के पूर्व सदस्य हैं, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. 
  2. पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 
  3. बीजेपी विधायक टी राजा के विवादित बयान का मामला तूल पकड़ गया है. उनके इस बयान के खिलाफ कल शाम से ही प्रदर्शन जारी है. 
  4. टी. राजा ने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया था. इसमें उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी. प्रदर्शनकारी उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. 
  5. टी राजा सिंह ने मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द कराने की बात कही थी. लेकिन सभी को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया था.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action से बढ़ा सियासी टेंशन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon