अवनि चतुर्वेदी जोधपुर में तैनात हैं और सुखोई-30 की फाइटर पायलट हैं.
भारतीय वायु सेना की महिला लड़ाकू पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी भारत के बाहर होने वाले एरियल वॉर गेम्स में शामिल होने वाली देश की टुकड़ी का हिस्सा होंगी.
- स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में कमीशन पाने वालीं तीन महिलाओं के पहले बैच में शामिल थीं. वे जापान में होने वाले युद्धाभ्यास में भाग लेंगी. वे 16 जनवरी से जापान में होने वाली वीर गार्डियन 2023 एक्सरसाइज में हिस्सा लेंगी.
- अवनी चतुर्वेदी जोधपुर में सुखोई-30 की फाइटर पायलट हैं.
- हॉक एडवांस्ड जेट ट्रेनर्स पर अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 29 वर्षीय अवनि ने पहली बार IAF स्क्वाड्रन सर्विस में मिग-21 बाइसन उड़ाया था.
- अवनी को मोहना सिंह जीतवाल और भावना कंठ के साथ भारतीय वायु सेना में पहली महिला लड़ाकू पायलट बनाया गया था.
- अवनी चतुर्वेदी का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था. भारतीय वायुसेना में शामिल होने से पहले उन्होंने तेलंगाना के डुंडीगल में वायु सेना अकादमी में छह महीने का गहन प्रशिक्षण लिया था.
Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match: Sahibzada Farhan के Celebration पर मचा बवाल, PCB लेगा Action? | Syed Suhail