नई दिल्ली:
दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor V.K. saxena) ने डीटीसी द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को शिकायत भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
लो फ्लोर बस केस से जुड़ी अहम बातें....
दिल्ली के उपराज्यपाल ने लो फ्लोर बसों की खरीद में ‘अनियमितता' से संबंधित शिकायत सीबीआई को भेजी.
इस साल जून में सक्सेना को इस मामले की एक शिकायत मिली थी.
मुख्य सचिव ने 19 अगस्त को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कुछ ‘अनियमितताओं' की ओर इशारा किया गया था.
इसके बाद सक्सेना ने शिकायत सीबीआई को भेज दी है.
वहीं इस मामले पर दिल्ली सरकार का कहना है कि टेंडर रद्द हो गए थे, बसें कभी खरीदी ही नहीं गई.