
फिल्म रेड के पोस्टर में अजय देवगन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अजय देवगन का शानदार अभिनय
डायलॉग्स हैं बेहद शानदार
ताऊजी के किरदार में सौरभ शुक्ला
फिलहाल इस फिल्म में और क्या-क्या बीतता है और रेड के दौरान क्या होता है, यह तो आपको फ़िल्म ही बताएगी. आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी खामियां और खूबियां...
अजय देवगन ने काजोल के साथ फिल्म करने पर कहा, हम दोनों को कास्ट करना आसान नहीं है...
खामियां
फिल्म में मुझे मसौदों की कमी लगी जो किसी भी कहानी में टर्न एंड ट्विस्ट लाते हैं, रेड की मुखबिर की मुखबिरी करने की वजह मुझे थोड़ी फिल्मी लगी और कन्विन्सिंग नहीं लगती. फिल्म में इलियाना का किरदार ज्यादा कारगर साबित नहीं होता. एक और चीज जो आपको खटकती है वो है फिल्म की भाषा उत्तर प्रदेश की, लेकिन गाने पंजाबी में.
अजय देवगन को पसंद नहीं है किसी का दखल, बोले- 'मैं जो भी करता हूं अपनी शर्तों पर करता हूं...'
खूबियां
फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स की जितनी तारीफ की जाए कम है. इस फिल्म का ट्रीटमेंट वास्तविक रखा गया है पर डायलॉग्स किसी भी कमर्शियल फिल्म से कम नहीं है.फिल्म बेहद सहज और वास्तविक है और इसके लिए लेखक रितेश शाह और अभिनेता अजय देवगन प्रशंसा के पात्र हैं. स्क्रीन प्ले आपको बांध कर रखता है और आपकी रुचि बनाए रखता है. अभिनेता अजय देवगन के दमदार अभिनय की भी तारीफ़ बनती है जो एक्शन हीरो होते हुए भी हाथ-पांव हिलाए बिना आंखों से सारा एक्शन कर जाते हैं.
देखें ट्रेलर-
अजय देवगन की तारीफ इसलिए भी बनती है क्योंकि वह जहां एक तरफ 'गोलमाल' और 'सिंघम' जैसा मसाला सिनेमा करते हैं वहीं 'दृश्यम' और 'रेड' में सहज और ज़मीन से जुड़े किरदार भी करते हैं. उनकी फिल्में वास्तविकता के काफी करीब रहती हैं. सौरभ शुक्ला कमाल के एक्टर हैं और इस फिल्म में ताऊजी के किरदार में उन्होंने कमाल ही किया है. फिल्म का दूसरा छोर उन्होंने बखूबी संभाला है, जबकि इलियाना का काम कम है पर अच्छा है.
अजय देवगन बातों-बातों में बता गए Raid का ये राज, सामने आया इलियाना के कैरेक्टर का भी सच
फिल्म में अमित सियाल का भी जिक्र करना चाहूंगा, जिन्होंने अपने अभिनय में हास्य का रस घोल कर दर्शकों को चेहरे पर थोड़ी मुस्कान बिखेरी है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है और फिल्म को सपोर्ट करता है, राजकुमार गुप्ता का अच्छा निर्देशन और मेरी तरफ से फ़िल्म को 3.5 स्टार्स.
कास्ट एंड क्रू
एक्टर्स: अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल
डायरेक्टर: राजकुमार गुप्ता
राइटर: रितेश शाह
बैकग्राउंड स्कोर: अमित त्रिवेदी
म्यूजिक कम्पोजर: तनिष्क बगचि
VIDEO: फिल्म 'रेड' के सितारों से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं