लॉरेंस बिश्नोई गैंग और रोहित के बीच आपसी लेन-देन के चलते बिगड़े रिश्ते, एक हुए गोदारा और बराड़

गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई की सबसे खास माने जाते थे. लॉरेंस के कहने पर ही रोहित गोदारा पंजाब, राजस्थान और हरियाणा का पूरा काम देखता था लेकिन अब सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार करोड़ों रुपये के आपसी लेन देन की वजह से गैंग में डिस्पुट हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गोल्डी बराड़ और लॉरेंस में बढ़ी दुश्मनी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गोल्डी बरार और रोहित गोदारा अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अलग होकर अपनी अलग गैंग चला रहे हैं, जिससे गैंग में विवाद की खबरें आई हैं
  • करोड़ों रुपये के आपसी लेन-देन को लेकर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई से दूरी बना ली है
  • राजस्थान के गंगानगर में व्यापारी के पैर में गोली मारने की घटना में रोहित गोदारा की गैंग शामिल थी, जबकि अनमोल गैंग ने जिम्मेदारी ली थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
जयपुर:

गोल्डी बरार और रोहित गोदारा अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अलग हो गए हैं. वहीं लॉरेंस और उसका भाई अनमोल बिश्नोई अपनी अलग गैंग चला रहा है. सूत्रों से ये बड़ी ख़बर मिल रही है कि गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई की सबसे खास माने जाते थे. लॉरेंस के कहने पर ही रोहित गोदारा पंजाब, राजस्थान और हरियाणा का पूरा काम देखता था लेकिन अब सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार करोड़ों रुपये के आपसी लेन देन की वजह से गैंग में डिस्पुट हो गया है. लिहाजा अब रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ एक हो गए हैं और लॉरेंस व अनमोल से अलग हो गए हैं.

रोहित गोदारा कि आज के ऑडियो ने इस बारे में पुष्टि की

रोहित गोदारा का आज एक नया ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहा है कि उसकी ना तो लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई से कुछ लेना है ना देना है. इससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग और रोहित गोदारा में कुछ खास ताल्लुकात नहीं रहे हैं. सूत्रों के अनुसार राजस्थान के गंगानगर में एक व्यापारी के पैर पर गोली मारी गई थी. यह घटना रोहित की गैंग द्वारा की गई थी लेकिन अनमोल  गैंग ने इसकी पोस्ट सोशल मीडिया पर जारी कर जिम्मेदारी ली थी. इसका खंडन ख़ुद गोल्डी बराड़ ने किया था. वहीं रंगदारी के करोड़ों रुपये के आपसी लेन देन के कारण अब रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ और लॉरेंस गैंग में नहीं बन रही है.

वीरेंद्र चारण भी अलग हुए रोहित गोदारा गैंग सी

वीरेंद्र चारण राजस्थान के चूरू में काफी सक्रिय हैं और राजस्थान में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. सूत्रों की मानें तो चारण भी रोहित गोदारा गैंग से अलग हो गए हैं. वीरेंद्र चारण न तो रोहित गैंग से हैं और न ही लॉरेंस गैंग से. 

Advertisement

बाबा सिद्दिकी हत्याकांड में सुर्ख़ीयों में रहा था अनमोल बिश्नोई

अनमोल बिश्नोई लॉरेंस का छोटा भाई है. इन दिनों वही लॉरेंस बिश्नोई की पूरी गैंग को ऑपरेट कर रहा है. सूत्रों की मानें तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग में क्या होगा, कब, कहां, कौन, किसको टारगेट करेगा ये सारी जिम्मेदारी अभी अनमोल बिश्नोई को मिली हुई है. इन दिनों अनमोल सक्रिय हुआ है. अभी फ़िलहाल लारेंस गैंग का सारा काम अनमोल संभाल रहा है.

Advertisement

हो सकती है वर्चस्व की लड़ाई

जानकार सूत्रों की मानें तो अब आने वाले समय में वर्चस्व की लड़ाई हो सकती है. लॉरेंस गैंग और गोल्डी बराड़, रोहित में यह हो सकता है, देश में और देश के अन्य राज्यों में कौन सी गैंग की ज़्यादा वर्चस्व रहेगा इसको लेकर आने वाले समय में एक बड़ी गैंगवार हो सकती है. 

Advertisement

काला झटेड़ी भी रोहित गोदारा और गोल्डी बके गैंग का हिस्सा है

काला झटेड़ी गैंगस्टर अभी तिहाड़ जेल में बंद है. सूत्रों की मानें तो काला भी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के साथ है. वही काला की पत्नी अनुराधा डॉन पूरी गैंग ऑपरेट कर रही है. अनुराधा भी राजस्थान से ताल्लुकात रखती है.

Advertisement

गैंगस्टर संपादन नेहरा हो सकता है फिर से सक्रिय

गैंगस्टर संपत नेहरा अभी पंजाब जेल में बंद है. वह लॉरेंस का सबसे खासमखास माना जाता है. रोहित और गोल्डी बराड़ की नाराजगी के बाद अब नेहरा फिर से सक्रिय हो सकता है. जिस तरह से लॉरेंस का काम रोहित गोदारा संभाल रहा था. अब रोहित के अलग होने के बाद ये पूरी जिम्मेदारी संपत नेहरा संभाल सकता है. (दीपक चावला की रिपोर्ट)

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में व्यापारी की हत्या, वीडियो आया सामने