राजस्थान : पुलिस कस्टडी में बस में घुसकर गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या

भरतपुर में एक गैंगस्टर कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को जयपुर जेल से भरतपुर के कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते वक्त कुछ बदमाशों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें बदमाश कुलदीप की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या
भरतपुर:

राजस्थान के भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस गैंगस्टर कुलदीप और उसके साथी विजयपाल को जयपुर जेल से भरतपुर के कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी. तभी अमोली टोल के पास कुछ बदमाशों ने बस में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें कुलदीप जघीना की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान कर ली है, जिनकी तलाश जारी है. 

सीहोर के सूने घर में लाखों की चोरी, सूचना मिलने के 3 घंटे बाद पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के समर्थक और परिजन अस्पताल पहुंच गए और वहां जमकर बवाल काटा. उनका कहना था कि पुलिस की लापरवाही की वजह से कुलदीप की हत्या हुई है. बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप पर करीब 15 राउंड फायरिंग की. इस घटना में कई अन्य लोगों को भी गोली लगी है. वहीं कुलदीप का साथी गैंगस्टर विजयपाल भी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

दरअसल, भरतपुर में 4 सितंबर 2022 को भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना की कार में जाते समय अचानक गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद कुलदीप जघीना सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें पुलिस ने कुलदीप जघीना को और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद कुलदीप को भरतपुर के सेवर जेल में रखा गया था, जिसके बाद उसे जयपुर जेल में शिफ्ट किया गया था. जहां उसे पुलिस कस्टडी में आज रोडवेज बस के द्वारा भरतपुर पेशी के लिए लाया जा रहा था. इस दौरान अमोली टोल प्लाजा पर कुछ बदमाशों ने रोडवेज बस के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

Advertisement

मध्य प्रदेश में आयुष डॉक्टर बनाने का 'बड़ा खेल' खत्म, एडमिशन के लिए अब NEET पास करना जरूरी

इस घटना में कुलदीप जघीना लहूलुहान हो गया और उसका साथी गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लाया गया. इससे पहले भरतपुर के आरबीएम अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. 

Advertisement

मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ ने विदिशा में दिया धरना, 29 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि हत्या के आरोपी  कुलदीप, विजयपाल को जयपुर जेल से चालानी गार्ड राजस्थान रोडवेज की बस से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ला रहे थे, तभी अमोली टोल प्लाजा के पास 8 बदमाशों ने कुलदीप को ले जा रहे छह लोगों की आंखों में मिर्च का पाउडर फेंका और बस में घुसकर फायरिंग कर दी, इसमें कुलदीप की मौत हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली गई है. बदमाश जिस गाड़ी से आए थे, उसको पुलिस ने जब्त कर लिया है, वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article