बहू को कोर्ट ने प्रेमी के साथ रहने की दी इजाजत, पानी की टंकी पर लटका ससुर

महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने महिला को सीधा कोर्ट में पेश किया और ससुराल पक्ष के लोगों को भनक तक नहीं लगने दी. इसी बात से नाराज होकर महिला के ससुराल पक्ष के लोग आज पानी की टंकी पर जा चढ़े.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पानी की टंकी पर लटका ससुराल पक्ष का शख्स

राजस्थान में महिला को कोर्ट ने प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दी तो ससुराल पक्ष के लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए. दरअसल दौसा जिले के बैजूपाड़ा गांव में एक विवाहिता पिछले दिनों अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. इस मामले में महिला कोर्ट में पेश हुई, जहां महिला ने प्रेमी के संग रहने की इच्छा जताई थी. यही बात महिला के परिजनों ना गवार गुजरी तो महिला के ससुराल पक्ष के लोग पानी की टंकी पर चढ़कर लटक गए.

करीबन आधे घंटे तक ये घटनाक्रम चला. महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने महिला को सीधा कोर्ट में पेश किया और ससुराल पक्ष के लोगों को भनक तक नहीं लगने दी. इसी बात से नाराज होकर महिला के ससुराल पक्ष के लोग आज पानी की टंकी पर जा चढ़े. महिला का बुजुर्ग चचिया ससुर टंकी पर चढ़कर पाइप के सहारे नीचे लटक गया और नीचे कूदने का प्रयास किया.

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन  मौके पर पहुंचा, जहां तकरीबन आधे घंटे तक चले इस घटनाक्रम में पानी की टंकी पर चढ़े लोगों को समझा बुझा कर नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है कि अलीपुर निवासी एक विवाहिता अपने दो बच्चों व पति को छोड़कर 14 अप्रैल को गांव के एक युवक के साथ चली गई थी. जिसके चलते परिजनों ने बैजूपाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया. परिजनों कि माने तो बैजूपाड़ा पुलिस ने विवाहिता को बरामद कर लिया और चुपचाप ही अदालत में पेश कर दिया.

जहां से विवाहिता को उसके प्रेमी साथ ही भेज दिया. उधर विवाहिता के परिजनों को इस बारे में कुछ नहीं बताया. उन्होंने बताया कि पुलिस पर भी आरोप लगाए. इससे नाराज विवाहिता का चचिया ससुर शाम 4 बजे बैजूपाड़ा स्थित पानी की टंकी पर चढ गया और नीचे लटककर कूदने का प्रयास किया. इस मामले की सूचना पर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और विवाहिता के परिजनों को टंकी पर भेज कर चचिया ससुर को नीचे उतरवाया.

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने परिजनों को इस मामले में आश्वासन दिया किया मामले में कार्रवाई कर रहे हैं. लेकिन टंकी से नीचे उतरने के बाद विवाहिता के परिजन बैजूपाड़ा थाने पर पहुंच गए और धरना देकर बैठ गए. परिजनों का कहना था कि पहले पुलिस विवाहिता को यहां बुलाए और परिजनों से मिलाए. लेकिन बाद में समझा इस करके फरवरी महिला के परिजनों को न्याय का विश्वास दिलाते हुए पानी की टंकी से नीचे उतार लिया गया.

ये भी पढ़ें : गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिला महिला का शव, पति फरार

ये भी पढ़ें : कर्नाटक में एक मां ने छह-वर्षीय दिव्यांग बच्चे को मगरमच्छ से भरी नदी में फेंका, मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article