कोटा में मॉनसून के साथ मगरमच्छों की दस्तक, रिहायशी इलाकों में नजर आने लगे मगरमच्छ

मगरमच्छ को देखते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए और पार्षद लेखराज योगी को सूचना दी गई. इसके बाद पार्षद और स्थानीय लोगों ने मिलकर सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मगरमच्छ को सुरक्षित किशोर सागर तालाब में छोड़ा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा:

राजस्थान के कोटा में मॉनसून की बारिश के साथ मगरमच्छों की आमद एक बार फिर रिहायशी इलाकों में बढ़ गई है. बीती रात शहर के गुमानपुरा कोटड़ी क्षेत्र में करीब छह फीट लंबा मगरमच्छ आबादी वाले इलाके में आ पहुंचा. बताया जा रहा है कि यह मगरमच्छ पास की नहर से भटककर कॉलोनी में घुस गया.

मगरमच्छ को देखते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए और पार्षद लेखराज योगी को सूचना दी गई. इसके बाद पार्षद और स्थानीय लोगों ने मिलकर सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मगरमच्छ को सुरक्षित किशोर सागर तालाब में छोड़ा गया.

इसी तरह कोटा ग्रामीण क्षेत्र के सिमलिया गांव में भी एक मगरमच्छ तालाब से निकलकर एक घर में जा घुसा. मगरमच्छ को देखते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने एकजुट होकर रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल मानसून में मगरमच्छों के बाहर आने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल स्रोतों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि लोगों को खतरा न हो. (सुशांत की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Fauja Singh Death: एक लेजेंड को सच्ची श्रद्धांजलि, कैसे फौजा सिंह की प्रेरणा से दौड़ रहा है देश
Topics mentioned in this article