ढाई साल पुरानी लव मैरिज की रंजिश में खूनी खेल – नाक कटी, पैर टूटा, दो परिवारों में छिड़ी जंग

राजस्थान के बाड़मेर में ढाई साल पुराने प्रेम विवाह विवाद ने बुधवार रात खूनी मोड़ ले लिया. लड़की और लड़के पक्ष के बीच हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनकी हालत नाजुक है और पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में पुरानी प्रेम विवाह की रंजिश ने हिंसक संघर्ष को जन्म दिया
  • लड़की पक्ष ने धारदार हथियार से लड़के के बड़े भाई उक सिंह की नाक काट दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ
  • जवाब में लड़के पक्ष ने लड़की के चाचा धर्म सिंह का पैर तोड़ दिया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बाड़मेर:

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक प्रेम विवाह की पुरानी आग ने फिर भयानक रूप अख्तियार कर लिया.गुड़ामालानी थाने के जीवाणियों की ढाणी में बुधवार रात पुरानी दुश्मनी ने दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पहले लड़की पक्ष ने लड़के के बड़े भाई की नाक धारदार हथियार से काट दी, तो जवाब में लड़के पक्ष ने लड़की के चाचा का पैर इतनी बुरी तरह तोड़ दिया कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों घायलों को अलग-अलग शहरों में रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

ढाई साल पहले हुई थी.रंजिश की शुरुआत

पुरानी रंजिश की शुरुआत ढाई साल पहले हुई थी. गांव के ही श्रवण सिंह (25) पुत्र जगसिंह ने पड़ोस में रहने वाली लड़की से लव मैरिज कर ली थी. यह शादी लड़की के परिवार को कभी हजम नहीं हुई और तब से दोनों पक्षों में कड़वाहट बनी हुई थी. श्रवण सिंह अब पत्नी और परिवार के साथ गुजरात में बस गया है, लेकिन गांव में रंजिश सुलगती रही. लड़की पक्ष बदले की फिराक में था. बुधवार शाम उक सिंह पुत्र जगसिंह खेतों से लौट रहे थे.

 तभी लड़की के चाचा धर्म सिंह और उसके साथियों ने फसलों के बीच घात लगाकर उन पर हमला बोल दिया. धारदार हथियार से सीधा वार कर उक सिंह की नाक काट दी गई. खून से लथपथ उक सिंह किसी तरह घर पहुंचे. परिवारवालों को पता चलते ही आग में घी पड़ गया. गुस्साए लोग लड़की के घर जा धर्म सिंह पर टूट पड़े. मारपीट इतनी भयानक हुई कि धर्म सिंह का पैर बुरी तरह टूट गया. 

दोनों घायल अस्पताल में भर्ती

दोनों घायलों को तुरंत गुड़ामालानी अस्पताल लाया गया. उक सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया. धर्म सिंह की हालत अधिक गंभीर होने से उन्हें जोधपुर भेजा गया. सूचना पर DSP सहित गुड़ामालानी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है. अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहन जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें-:  कोडिन कफ सिरप के आरोपियों का सपा से कनेक्शन, विधानसभा सत्र के पहले यूपी सीएम योगी का बड़ा हमला

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Delhi टू Kolkata बवाल, Mamata की पेन ड्राइव में क्या है?
Topics mentioned in this article