डांसिंग क्वीन सपना चौधरी और सिंगिंग सेंसेशन रेणुका पंवार ने 'चक्की नीचे भूत' पर किया डांस, फैन्स बोले- सुपर

डांसिंग क्वीन सपना चौधरी और सिंगिंग सेंसेशन रेणुका पंवार एक बार फिर साथ आई हैं और छा गई हैं. उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'चक्की नीचे भूत पिया' खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सपना चौधरी और रेणुका पंवार का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और सिंगिंग सेंसेशन रेणुका पंवार (Renuka Panwar) एक बार फिर साथ आई हैं और छा गई हैं. उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'चक्की नीचे भूत पिया' खूब पसंद किया जा रहा है. अब हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और सिंगर रेणुका पंवार ने इस पर एक रील शेयर की है. इस रील में सपना और रेणुका मिलकर डांस कर रही हैं और उनका यह अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. यही नहीं, वह इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों की इस जुगलबंदी को सुपर बता रहे हैं. 

52 गज का दामन हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने सपना चौधरी के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'चक्की नीचे भूत पिया.' इस वीडियो में सपना और रेणुका का डांस और एक्सप्रेशन बहुत ही मजेदार हैं, और यह फैन्स का दिल जीत रहे हैं. फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और कमेंट में सुपर लिख रहे हैं. बता दें कि इससे पहले सपना और रेणुका एक साथ 'चटक मटक' गाने में नजर आई थीं, और इसने भी यूट्यूब पर फैन्स का भरपूर दिल जीता था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Rohini Seat पर BJP की हैट्रिक या AAP की जीत?