पंजाब के किसानों के लिए बड़ी खबर: गन्ने का SAP बढ़ाकर किया गया 380 रुपये प्रति क्विंटल

पंजाब सरकार ने गन्ने की कीमत 360 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है.तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अगस्त, 2021 में गन्ने के एसएपी में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद गन्ने की कीमत 360 रुपये प्रति क्विंटल हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गन्ने की कीमत 360 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है.
उन्होंने सोमवार को अपने राज्य विधानसभा के संक्षिप्त सत्र के समापन के दिन गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) में बढ़ोतरी की घोषणा की.

तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अगस्त, 2021 में गन्ने के एसएपी में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद गन्ने की कीमत 360 रुपये प्रति क्विंटल हो गई थी. मान ने कहा कि किसानों को गन्ने के एसएपी के तहत पिछले साल की तुलना में 20 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त मिलेगा. इस निर्णय से राज्य सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 200 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी. 

पंजाब के सीएम मान ने कहा कि राज्य के किसान फसल विविधीकरण के तहत गन्ने की फसल को बड़ी बेसब्री से अपनाना चाहते हैं, लेकिन पर्याप्त कीमत न मिलने और फसल का समय पर भुगतान न होने के कारण वे हिचकिचाहट दिखाते रहे हैं. उन्होंने कहा पंजाब में अभी महज 1.25 लाख हेक्टेयर जमीन पर गन्ने की खेती होती है, जबकि चीनी मिलों की कुल पेराई क्षमता करीब 2.50 लाख हेक्टेयर है। इसी के चलते गन्ने का एसएपी बढ़ाने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री ने भुगतान की वर्तमान स्थिति के बारे में सदन को सूचित करते कहा कि सहकारी चीनी मिलों ने पहले ही किसानों का पूरा बकाया चुका दिया है, लेकिन दो निजी चीनी मिलों ने अभी तक बकाया का भुगतान नहीं किया है. 

ये भी पढ़ें:-
VIDEO: IAF के नए हंटर-किलर हेलीकॉप्टर चीनी ड्रोन को बना सकेंगे निशाना
भारतीय आसमान में पहुंची ईरान-चीन उड़ान में बम की अफवाह, वायुसेना ने भेजे जेट  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: पुलिस ने आज 'Pushpa' से 4 घंटे में क्या-क्या पूछा | Sawal India Ka | NDTV India
Topics mentioned in this article