पंजाब के NRI मंत्री ने कनाडा से छात्रों की वापसी पर विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा पत्र

विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में उनसे मिलने के लिए समय की मांग भी की गई है जिससे सारा मामला निजी तौर पर केंद्र सरकार के ध्यान में लाया जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कुलदीप सिंह धालीवाल (फाइल फोटो)

पंजाब के एन. आर. आई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कनाडा से जबरन वतन वापसी का सामना कर रहे 700 के करीब विद्यार्थियों का मसला हल करने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र लिखा है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा मिले निर्देशों के बाद ये पत्र लिखा गया. दरअसल किसी ठग ट्रैवल एजेंट के द्वारा यह विद्यार्थी कनाडा के गलत कॉलेजों में फंसे हुए हैं और उनकी वतन वापसी रोकने के लिए और इन विद्यार्थियों को कनाडा सरकार से वर्क पर्मिट दिलाने के लिए धालीवाल ने केंद्र सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. 

उन्होंने बताया कि केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखे पत्र में मैंने उनसे मिलने के लिए समय की मांग भी की है जिससे सारा मामला निजी तौर पर केंद्र सरकार के ध्यान में लाया जा सके. कुलदीप सिंह धालीवाल ने यह भी मांग की है कि ठग ट्रैवल एजेंट जो पंजाब से बाहर का निवासी है, को सख़्त सजा दिलाने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह पंजाब सरकार का साथ दें.  धालीवाल ने कहा कि मानवीय तस्करी सम्बन्धी ऐसी घटनाएं न घटें, इसलिए देश के कानून सख़्त होने चाहिए.

कुलदीप सिंह धालीवाल ने पंजाब निवासियों से अपील की है कि वे किसी देश में जाने से पहले या विद्यार्थियों को भेजने से पहले सबंधित कॉलेज के विवरण और ट्रैवल एजेंट (यदि किसी एजेंट के द्वारा जा रहे हो) का रिकार्ड ज़रूर चैक करें. धालीवाल ने यह भी बताया कि इंडोनेशिया में फांसी की सज़ा प्राप्त नौजवानों का केस 26 जून से फिर शुरू हो रहा है और उम्मीद है कि इस केस में से दोनों नौजवान बरी होंगे. उन्होंने बताया कि भारत के विदेश मंत्रालय ने इस सम्बन्धी सूचना बीते दिनों हमारे साथ साझा की थी. 

ये भी पढ़ें : "हम चर्चा करने के इच्छुक": केंद्र ने पहलवानों को बातचीत के लिए किया आमंत्रित

ये भी पढ़ें : NIA ने पंजाब और हरियाणा में आतंकवादियों के सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Khesarilal, चुनावी मैदान में 'स्टार वॉर'! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article