कार में लिफ्ट, शव के साथ संबंध, फिर पैर छूकर माफी... हैरान करने वाली है इस 'गे सीरियल किलर' की कहानी

सीरियल किलर के मुताबिक, हत्या करने के बाद वो पीड़ितों के पैर छूता था और माफी मांगता था, क्योंकि उसे पछतावा होता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रूपनगर (पंजाब):

पंजाब की रूपनगर पुलिस ने पिछले 18 महीनों में 11 लोगों की हत्या करने वाले एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को अपनी कार में पहले लिफ्ट देता था. फिर लूट के दौरान विरोध करने पर उसकी हत्या कर देता था. इतना ही नहीं शव के साथ वो यौन संबंध भी बनाता था और फिर अंत में उसके पैर छूकर माफी मांग लेता था. चौंकाने वाली बात ये भी है कि सभी 11 मृतक पुरुष थे जिनके साथ उसने अप्राकृतिक संबंध बनाया था.

आरोपी शख्स की पहचान होशियारपुर जिले के चौरा गांव के राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी के रूप में हुई है. उसे सोमवार को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था, जहां कड़ी पूछताछ के दौरान पता चला कि वो ‘सीरियल किलर' है.

पुलिस ने बताया कि वो अपनी कार में लिफ्ट देकर पुरुषों को लूट लेता था और विरोध करने पर उनकी हत्या कर देता था.

रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि जिले में जघन्य अपराधों के मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

एक अन्य मामले में गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा

उन्होंने कहा कि हत्या के मामलों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. कीरतपुर साहिब में हत्या के एक मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को लगभग 37 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जो टोल प्लाजा मोदरा पर चाय और पानी देता था.

पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच में रामस्वरूप की गिरफ्तारी हुई और बाद में पूछताछ के दौरान अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता का खुलासा हुआ.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि इस मामले के अलावा उसने 10 अन्य हत्याएं की हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ने फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में हत्याएं करने की बात भी स्वीकार की है.

सभी हत्या मामले की जांच जारी - पुलिस

पुलिस ने कहा कि वो पीड़ितों का गला घोंट देता था या फिर ईंट-पत्थर जैसी वस्तुओं से उनकी हत्या कर देता था. इनमें से पांच मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है, बाकी हत्याओं का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

Advertisement

इन हत्याओं में से एक में आरोपी ने एक पीड़ित की पीठ पर 'धोखेबाज़' (धोखेबाज़) लिखा था - जो एक निजी कारखाने में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाला पूर्व सैनिक था. अधिकारियों ने बताया कि मजदूर के तौर पर काम करने वाला आरोपी नशे का आदी था.

हत्या के बाद पैर छूकर माफी मांगता था किलर

सीरियल किलर के मुताबिक, हत्या करने के बाद वो पीड़ितों के पैर छूता था और माफी मांगता था, क्योंकि उसे पछतावा होता था. नशा करने के बाद ही अपराध करने की बात स्वीकार करते हुए उसने कहा कि अब उसे ये सब याद नहीं हैं.

Advertisement

कथित तौर पर आरोपी शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन समलैंगिकता के कारण दो साल पहले उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया था.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा."

Featured Video Of The Day
'अजातशत्रु' Atal Bihari Vajpayee से Congress ने भी सीखा. 100वीं जयंती पर विशेष चर्चा | Hot Topic