सलाम है! रातभर जागती रही हिंद की सेना और चैन से सोया हर भारतीय

भारतीय सेना ने बुधवार तड़के 1.30 बजे पाकिस्तान के खलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर अब तक 70 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. इस सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और बदला लेने की गीदड़भभकी दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद अमृतसर में हाई अलर्ट.

अमृतसर:

भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारत के एयरस्ट्राइक में 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. इस एयरस्ट्राइक के बाद भारत ने पाकिस्तान को बता दिया था कि 7 मई को सिर्फ और सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है. ऐसे में अगर पाकिस्तान कोई बदले की कार्रवाई करता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. इसके बाद भी पाकिस्तान कोई गुस्ताखी करेगा, इसकी गुंजाइश कम थी, लेकिन भारतीय सेना कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अमृतसर से लेकर असम तक अलर्ट पर रही. हालांकि, एयरस्ट्राइक से तिलमिलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में सीयफायर जरूर तोड़ा, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर ने उसे ऐसा सदमा दिया है कि वह बरसों तक भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा.

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरे दिन भी पाकिस्‍तान की कुपवाड़ा में गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर उनको तबाह कर दिया था. लेकिन भारतीय सेना ने वहां किसी भी आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया था.  फिर भी इस सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान की स्थिति ये है कि वह मारे गए आतंकियों को शहीद बता रहा है.

Advertisement

Advertisement

भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान

सैन्य कार्रवाई से घबराया और बौखलाया पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में एलओसी पर लगातार सीयफायर का उल्लंघन कर रहा है. सीमापार से गोलीबारी कर वह वहां रहने वाले निर्दोषों को निशाना बना रहा है. हालांकि ऑपरेशन सिंदूर ने उसे ऐसा सदमा दिया है कि वह बरसों तक भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा. इस तरह के नाजुक हालात के बीच भारतीय सेना रातभर जागकर दुश्मन की हर एक गतिविधि पर नजर रखे रही, ताकि देश के नागरिक चैन की नींद सो सकें. 

Advertisement

अमृतसर और जोधपुर में रहा ब्लैकआउट

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सात मई को देश के अलग-अलग शहरों में मॉक ड्रिल की गई. इस मॉक ड्रिल का मकसद का अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने का था. खास तौर पर पाकिस्तान की सीमा के करीब पड़ने वाले शहरों में इस ड्रिल के दौरान कई बार ब्लैकआउट भी किया गया. भारतीय सेना ने अमृतसर और जोधपुर में ब्लैकआउट कर अपनी तैयारियों का जायजा लिया.  

Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' से खौफ में पाकिस्तान

बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार तड़के 1.30 बजे पाकिस्तान के खलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर अब तक 70 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. इस सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और बदला लेने की गीदड़भभकी दे रहा है. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में बहुत ही हलचल का माहौल है. भारतीय मिसाइलों से जिस तरह से पाकिस्तान में 100 किमी अंदर तक घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया, उससे पाकिस्तान की बेचैनी तेज हो गई है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. 

पाकिस्तान की गीदड़भभकी

वहीं गुरुवार रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि "हम इन शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे... पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब देना जानता है. पूरा देश अपने बहादुर सशस्त्र बलों को सलाम करता है.