अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की बस पर हमला, शीशे तोड़े; गाड़ियों पर लिखा दिया खालिस्तान

मृतसर में हिमाचल प्रदेश रोडवेज की 4 बसों को निशाना बनाया गया है और बस के शीशे तोड़ने के बाद उस पर खालिस्तान लिखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंजाब में नहीं थम रहे हिमाचल की बसों पर हमले
अमृतसर:

हिमाचल प्रदेश की बसों को एक बार फिर से पंजाब में निशाना बनाया गया है. इस बार गुरु की नगरी अमृतसर में हिमाचल प्रदेश रोडवेज की 4 बसों को निशाना बनाया गया है और बस के शीशे तोड़ने के बाद उस पर खालिस्तान लिखा गया है. पूरी घटना को लेकर एक बार फिर से पंजाब जाने वाली हिमाचल प्रदेश की बसों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. गौरतलब है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आश्वासन के बाद भी पंजाब में एचआरटीसी बसों पर हमले रुक नहीं रहे हैं. 

बस पर पंजाबी में लिखा खालिस्तान

उधर, अब तक पता नहीं चला है कि पुलिस को शिकायत दी गई है या नहीं.  जानकारी के अनुसार, अमृतसर बस स्टैंड पर यह घटना हुई है. घटना के बाद की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बस के फ्रंट शीशे पर वार किया गया है. साथ ही बस की ड्राइवर वाली खिड़की पर पंजाबी में खालिस्तान लिखा गया है. एचआरटीसी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर, ऊना, देहरा और हमीरपुर डिपो की ये बसें हैं, जो कि बस स्टैंड में खड़ी थी. इनमें दो बसों के शीशे तोड़े गए और दो बसों पर स्लोगन लिखे गए हैं.

पंजाब में पहले भी हो चुके हैं हिमाचल रोडवेज पर हमले

इससे पहले हिमाचल रोडवेज की चंडीगढ़-हमीरपुर मार्ग पर चलने वाली बस में 18 मार्च को मोहाली जिले के खरड़ में हुई तोड़फोड़ के मामले में पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को ढूंढकर हिरासत में ले लिया है और उनके पास से कार भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार किए आरोपियों में गगनदीप सिहं पुत्र जसबीर सिंह, निवासी मुक्तसर साहिब व  हरदीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह, निवासी भट्ठा साहिब (रोपड़) शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: प्रचार का आखिरी दिन! अमित शाह को मखाना माला, Yogi पर फूल