Farm Laws: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay kumar) की नई फिल्म Bell Bottomके विरोध में सोमवार को किसानों ने प्रदर्शन (Farmers protest) किया. फिल्म सोमवार को फव्वारा चौक पर स्थित सिनेमा हॉल में सोमवार को प्रदर्शित हुई, किसान मजदूर एकता संगठन के नाम पर एकत्र हुए इन किसानों ने कहा कि अक्षय कुमार ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों पर अब तक पंजाब (Punjab) का कोई पक्ष नहीं लिया है, इसलिए इस एक्टर की पंजाब में कोई भी मूवी प्रदर्शित नहीं होने दी जाएगी.
फव्वारा चौक पर सिनेमा हाल के मेन गेट के आगे धरना देने के बाद किसानों ने फिल्म देखकर बाहर निकले दर्शकों को विरोध में काली पट्टियां भी दिखाईं और हॉल मैनेजर को मांगपत्र भी सौंपा. किसानों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर शनिवार तक हॉल से मूवी को नहीं हटाया तो हॉल के बाहर धरना देंगे.गौरतलब है कि अक्षय कुमारऔर वाणी कपूर की फिल्म 'बेल बॉटम' इस समय चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है. बड़े अर्से बाद कोई फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है और सभी की नजर उनकी कमाई पर लगी हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कमाल कर रही है. फिल्म ने वीकेंड पर यानी चौथे दिन भी काफी अच्छी कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुमान के मुताबिक, अक्षय की फिल्म ने चौथे दिन करीब 4.20 करोड़ रुपये कमाए हैं.