बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने पर सियासत, BSP, कांग्रेस और BJP ने AAP को घेरा; जानें किस नेता ने क्या कहा

पंजाब के अमृतसर में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की. इस मामले को लेकर आप पार्टी विरोधियों के निशाने पर आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बसपा सुप्रीमो ने की सख्त कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडर की प्रतिमा को कथित तौर पर तोड़ने के प्रयास की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार तथा कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा. बसपा प्रमुख ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के मतदाता खासकर आप, कांग्रेस व भाजपा के दोहरे चाल-चरित्र से सबक लेते हुए केवल आम्बेडकरवादी पार्टी बसपा को ही वोट देकर मजबूत बनायें.

मायावती ने सख्स कार्रवाई की मागं की

बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर क्रमवार पोस्ट में कहा “संविधान निर्माता बाबा साहेब की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हैरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने और वहां. संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक है. इस घटना की जितनी भी निन्दा की जाए, वह कम है.” उन्होंने मांग कि पंजाब सरकार इस अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो.

BSP सुप्रीमो ने AAP को घेरा

उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा “पूरा देश कल बाबा साहेब का संविधान लागू होने के ऐतिहासिक दिन पर 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा था. ऐसे में संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब की प्रतिमा का अनादर करना खासकर आम आदमी पार्टी तथा उसकी सरकार के लिए बहुत शर्मिन्दगी की बात है.” मायावती ने कहा “बाबा साहेब का हर प्रकार से अनादर करने वाली, उन्हें भारतरत्न नहीं देकर उनका तिरस्कार करने वाली तथा उनके अनुयाइयों की हमेशा उपेक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू में संविधान दिवस रैली करना विशुद्ध राजनीतिक छल तथा चुनावी स्वार्थ है.”

Advertisement

मामले के तूल पकड़ने पर क्या बोले पंजाब CM 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के प्रयास की सोमवार को निंदा की और कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि घटना बेहद निंदनीय है और किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा. मान ने कहा, ‘‘इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी. किसी को भी पंजाब का भाईचारा और एकता बाधित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.''

Advertisement

विपक्ष के निशाने पर पंजाब सीएम भगवंत मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को इस घटना की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें हथौड़ा लिए व्यक्ति एक लंबी स्टील की सीढ़ी का उपयोग कर प्रतिमा पर चढ़ते दिख रहा है. विपक्ष के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कुछ नेताओं ने कहा कि इसके पीछे कोई ‘‘गहरी'' साजिश हो सकती है जिसकी गहन जांच होनी चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस और बीजेपी ने दी क्या प्रतिक्रिया

कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख एवं पार्टी सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि इसके पीछे कोई ‘‘गहरी'' साजिश हो सकती है. वडिंग ने मांग की, ‘‘इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तरुण चुग ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए. शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी घटना की कड़ी निंदा की और घटना की ‘‘साजिश'' का पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग की.

Advertisement

सुखबीर सिंह बादल ने भी जांच की मांग

बादल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘गणतंत्र दिवस पर श्री अमृतसर साहिब में ‘हैरिटेज स्ट्रीट' पर डॉ. बी.आर. आंबेडकर जी की प्रतिमा की बेअदबी के प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं. इस जघन्य कृत्य ने लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. मैं अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और इस शर्मनाक घटना की साजिश का पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग करता हूं. आइए, हमारे समाज में विभाजन पैदा करने के ऐसे घृणित प्रयासों के खिलाफ एकजुट हों.''

क्या है मामला, जिस पर गरमाई राजनीति

पंजाब के अमृतसर में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की. पंजाब पुलिस के अनुसार, अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल में बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

(भाषा इनपुट्स के साथ)

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: औरंगज़ेब पर सियासी घमासान, Maharashtra से UP तक शह-मात! | Abu Azmi