अफ़्रीकन यूनियन को जी20 में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन हुए सेशन में पीएम नरेंद्र मोदी ने अफ्रीकन यूनियन को आधिकारिक रूप से जी-20 ग्रुप में शामिल किए जाने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि सभी की सहमति के साथ अफ़्रीकन यूनियन G20 का स्थायी सदस्य बनने जा रहा है. पीएम के इस ऐलान के बाद पूरा भारत मंडपम तालियों से गूंज उठा.वहां बैठे सभी नेताओं ने तालिया बजाकर इस कदम का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- G20 Summit LIVE: भारत में ये पीपल्स G-20 बन गया है - वर्ल्ड लीडर्स से बोले पीएम नरेंद्र मोदी
जी20 में अफ़्रीकन यूनियन बना स्थायी सदस्य
अफ़्रीकन यूनियन को जी20 में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष अजाली असौमनी को गले लगाकर बधाई दी. पीएम मोदी के ऐलान के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष अजाली असौमनी को साथ लेकर आए थे.
अजाली असौमनी को खास अंदाज में बधाई
बता दें कि यूरोपियन संघ के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा था कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित अफ्रीकी संघ की जी20 सदस्यता को यूरोपियन यूनियन का समर्थन है. भारत सरकार के इस प्रस्ताव का मिशेल ने स्वागत किया था. पीएम मोदी के ऐलान के बाद अफ्रीकी यूनियन अब औपचारिक रूप से जी20 का स्थायी सदस्य बन गया है. इसके साथ ही पीएम ने अजाली असौमनी को गले लगाकर बधआई दी.
55 देशों वाला अफ्रीकी यूनियन अब जी20 का स्थायी सदस्य
बता दें कि जी20 अंतरसरकारी मंच है, जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं. पीएम मोदी ने 55 देशों वाले अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थायी सदस्य बनाए जाने को लेकर शिखर सम्मेलन से 3 महीने पहले चिट्ठी लिखी थी. अब अफ्रीकी यूनियन सथायी तौर पर जी20 में शामिल हो गया है.
ये भी पढ़ें- "आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा मिस्टर प्रधानमंत्री", PM मोदी संग डिनर के बाद जो बाइडेन का ट्वीट