Celebrity Fashion: रश्मि देसाई की ब्लू मिडी ड्रेस को बनाएं अपने समर स्टाइल का हिस्सा, सभी करेंगे ताऱीफ

Fashion: अभी हाल ही में रश्मि ने ब्लू ड्रेस में एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनकी ब्लू ड्रेस वाली फोटो में ऐसा क्या है खास जानेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rashmi Desai की ब्लू ड्रेस है ग्लैमरस.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रश्मि की ब्लू ड्रेस है बेहद स्टाइलिश.
  • व्हाइट ड्रेस में लग रहीं स्टनिंग.
  • ब्लैक ड्रेस है सबसे अलग.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Celebrity Fashion: छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं. रश्मि का फैशन सेंस इतना जबरदस्त है कि कोई भी तारीफ किए बगैर रह नहीं सकता है. वह अपनी एक से बढ़कर एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, जिस पर लाखों कॉमेंट और व्यूज फैंस की तरफ से आते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने ब्लू ड्रेस में एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. रश्मि की ब्लू ड्रेस वाली फोटो में ऐसा क्या है खास जानेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से तो, चलिए जानते हैं.
 

ब्लू ड्रेस

रश्मि की ब्लू ड्रेस प्लंजिंग नेकलाइन और स्पेगेटी स्ट्रैप्स वाली है. उनकी ड्रेस पर रफल्ड रैप डिजाइन की डिटेलिंग की हुई है. इसके साथ उन्होंने डैंगलर्स ईयररिंग पहना है जिसमें नीले रंग का स्टोन लगा हुआ है. आंखो को आईलाइनर से सजा रखा है. और होंठो पर चेरी ग्लॉसी लिप टिंट लगा रखी है.
 

व्हाइट जम्प सूट

रश्मि का व्हाइट जंप सूट भी बहुत खूबसूरत है. स्ट्रैपलेस जंपसूट की नेकलाइन एसिमिट्रिकल है. वहीं साइड से स्लिट निकली हुई है. इस ड्रेस में तो रश्मि काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
 

ब्लैक ड्रेस
Advertisement

रश्मि देसाई की रफल और फीदर ड्रेस भी बहुत सुंदर है. उनके इस लुक को इग्नोर नहीं किया जा सकता है.
 

मोनोक्रोम फैशन
Advertisement

रश्मि की यह ड्रेस भी बहुत खूबसूरत हैं इसमें उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है. इसको रश्मि ने स्ट्रेट कट पैंट के साथ पेयर किया हुआ है, जो की उनके लुक को इन्हैंस कर रहा है.
 

ग्रीन मिनी ड्रेस
Advertisement

रश्मि की ग्रीन मिनी ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट है. इसकी वन साइड ड्रैमेटिकल फुल स्लीव पर पफी की डिटेलिंग की हुई है. साथ ही ड्रेस पर गोल्डन स्किवेन का काम किया गया है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


साथ-साथ दिखे रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Tejashwi या Owaisi, Bihar Elections 2025 में Muslim Voters किसके साथ?
Topics mentioned in this article