WTT Contender: जी साथियान ने किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड नंबर 6 जोर्गिक डार्को को हराया

भारत के जी साथियान ने वर्ल्ड नंबर 6 जोर्गिक डार्को को 6-11, 12-10, 11-9, 12-10 से हराकर 'डब्ल्यूटीटी कंटेंडर' प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
जी साथियान की बड़ी जीत
नई दिल्ली:

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान (Sathiyan Gnanasekaran) ने क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रही 'डब्ल्यूटीटी कंटेंडर' प्रतियोगिता (WTT Contender) में विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी और मौजूदा यूरोपीय चैंपियन जोर्गिक डार्को को 3-1 से हराकर के पुरुष एकल के अगले दौर में प्रवेश किया. साथियान ने बेहतरीन खेल दिखाया और दूसरी वरीयता प्राप्त स्लोवेनियाई खिलाड़ी (Jorgic Darko) को 6-11, 12-10, 11-9, 12-10 से पराजित किया.

साथियान ने बाद में ट्वीट किया, "मैंने आज रात विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी और मौजूदा यूरोपियन कप चैंपियन जोर्गिक डार्को (स्लोवेनिया) को 3-1 से हराकर यहां डब्ल्यूटीटी कंटेंडर जाग्रेब 2022 में पुरुष एकल के राउंड 32 में बड़ी जीत दर्ज की."

साथियान की दुनिया में टॉप 10 में शामिल खिलाड़ी पर यह दूसरी जीत है.

इससे पहले साथियान ने 2019 में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान जापान के पूर्व वर्ल्ड नंबर पांच खिलाड़ी तोमाकाजू हरिमोतो को हराया था.

साथियान 28 जुलाई से शुरू होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम का हिस्सा हैं.

VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया कहर, देखिए किस तरह विडींज बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां 

Sunil Chhetri ने की महान फुटबॉलर फेरेंक पुस्कास की बराबरी, टोटेनहैम हॉटस्पर ने बधाई

IND vs SA, Weather Report: बारिश फेर सकती है टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी, जानिए राजकोट के मौसम का हाल

Advertisement

'नहीं लग रहा था कि वो आउट होंगे. हम बड़ी मुश्किल में पड़ चुके थे': जब AUS के लिए मुसीबत बने Virat Kohli 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack में पाकिस्तानी आर्मी का हाथ, PAK पत्रकार Aftab Iqbal का कबूलनामा|India Pakistan News
Topics mentioned in this article