World Athletics Championship: मुरली श्रीशंकर ने फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर रचा इतिहास

अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद मुरली श्रीशंकरवर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाले लंबी कूद के भारत के दूसरे एथलीट बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
M Sreeshankar ने रचा इतिहास
नई दिल्ली:

भारत के मुरली श्रीशंकर (Murli Sreeshankar) वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championship) के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाले लंबी कूद के पहले पुरुष एथलीट बन गए जबकि 3000 मीटर स्टीपल चेज एथलीट अविनाश साबले (Avinash Sable) ने अमेरिका के यूजीन में प्रतियोगिता के पहले दिन उम्मीद के अनुरूप फाइनल में जगह बनाई. सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एथलीट की सूची में दूसरे स्थान पर रहने वाले श्रीशंकर ने पूरे आठ मीटर की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई जिससे वह ग्रुप बी के क्वालिफिकेशन दौर में दूसरे और ओवरऑल सातवें स्थान पर रहे.

अंजू बॉबी जॉर्ज पहली भारतीय थी जिन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप लंबी कूद फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया था और वह पदक जीतने वाली भी पहली भारतीय हैं जिन्होंने पेरिस में 2003 चरण में कांस्य पदक जीता था.

दो अन्य भारतीय जेस्विन एल्ड्रिन (7.79 मीटर) और मोहम्मद अनस याहिया (7.73 मीटर) फाइनल दौर के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे, दोनों ग्रुप ए क्वालिफिकेशन में क्रमश: नौवें और 11वें स्थान पर रहे.

स्पर्धा में 8.15 मीटर या दोनों ग्रुप के सर्वश्रेष्ठ 12 एथलीट ने रविवार को होने वाले फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया.

हालांकि श्रीशंकर 8.15 के स्वत: क्वालीफाई करने की कूद नहीं लग सके लेकिन सर्वश्रेष्ठ 12 एथलीट में से एक रहकर फाइनल में पहुंचे. 23 साल का यह एथलीट निरंतर प्रदर्शन कर रहा है जिन्होंने अप्रैल में 8.36 मीटर की कूद लगाई थी जिसके बाद यूनान में 8.31 मीटर और राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप में 8.23 मीटर की कूद लगाई थी.

क्वालीफाइंग दौर में केवल जापान के युकी हाशियोका (8.18 मीटर) और अमेरिका के मारक्विस डेंडी (8.16 मीटर) ही 8.15 मीटर की कूद लगा सके.

यूनान के ओलंपिक चैंपियन मिल्टियाडिस टेंटोग्लू (8.03 मीटर) ग्रुप बी क्वालिफिकेशन में श्रीशंकर से आगे शीर्ष पर रहे. उनके अलावा सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एथलीट में टॉप पर रहने वाले स्विट्जरलैंड के सिमोन एहैमर (8.09 मीटर) और क्यूबा के टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेयेकेल मासो (7.93 मीटर) ने भी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया.

साबले ने 2019 चरण में भी 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. वह हीट 3 में 8:18.75 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे और सोमवार (भारत को मंगलवार में तड़के) को होने वाले फाइनल्स में पहुंचे.

वह आधी रेस तक आगे चल रहे थे लेकिन इथियोपिया के हेलेमरियम आमारे (8:18.34) और अमेरिका के इवान जागेर (8:18.44) ने इसके बाद उन्हें पछाड़ दिया. हर एक हीट से शीर्ष तीन और तीन हीट में सर्वश्रेष्ठ छह तेज धावक फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं.

* IREvsNZ के बीच आखिरी गेंद का रोमांच, एक रन से हारने पर ऐसे टूटा आयरलैंड का दिल – Video

ENGvsIND: निर्णायक वनडे की टाइमिंग क्या पता है आपको, शाम 5:30 बजे से नहीं बल्कि इस समय होगा शुरु 

विराट कोहली के लिए बाबर आजम के Viral Tweet पर 'भारत' की ओर से दिल जीतने वाला रिप्लाई 

हाल में साबले लगातार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं जिसमें उन्होंने पिछले महीने रबात में प्रतिष्ठित डायमंड लीग प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रहने के बाद 8:12.48 सेकेंड का समय निकाला था.

वहीं एशियाई रिकॉर्डधारी गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने ‘ग्रोइन' चोट के कारण अपनी प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया जो उन्हें अमेरिका पहुंचने से चार दिन पहले लगी थी. उन्होंने अभ्यास के लिए दो थ्रो करने का भी प्रयास किया लेकिन दर्द के कारण उन्होंने हटने का फैसला किया.

पुरुष और महिला वर्ग की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में भी निराशा हाथ लगी जिसमें संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी ने अपने सर्वश्रेष्ठ से काफी खराब प्रदर्शन किया.

गोस्वामी ने चैम्पियनशिप में भारत का अभियान शुरू किया लेकिन वह रेस खत्म करने वाली 36 एथलीट में 1:39:42 सेकंड के समय से 34वें स्थान रहीं. उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1:38:10 और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 1:28:45 सेकंड का है.

पेरू की किम्बरले गार्सिया लियोन (1:26:58) ने स्वर्ण पदक जबकि पोलैंड की कैटारजिना जदजिब्लो (1:27:31) और चीन की शिजी कियांग (1:27:56) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए.

संदीप कुमार रेस खत्म करने वाले 43 एथलीट में 40वें स्थान पर रहे, उन्होंने 1:31:58 सेकंड का समय लिया. उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1:22:05 और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1:20:16 सेकंड का है.

जापान के तोशिकाजू यमनिशी (1:19:07) ने स्वर्ण और कोकी इकेडा (1:19:14) ने रजत पदक अपने नाम किया. स्वीडन के पेरसेयस कार्लस्ट्रोम (1:19:18) ने कांस्य पदक जीता.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी, 17 साल से जटा पर बना रखी है शिवलिंग
Topics mentioned in this article