"पहले क्यों नहीं उठाई आवाज" : विनेश फोगाट के "यौन शोषण" के आरोपों पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने दिया जवाब

Vinesh Phogat Wrestlers Protest: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) WFI और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर कुछ गंभीर आरोप लगाए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat Wrestlers Protest: राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों दोनों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर गंभीर आरोप लगाए. बता दें अनुभवी एथलीट विनेश फोगाट ने ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है, विनेश फोगाट ने कहा कि "राष्ट्रीय कोचों ने वर्षों से महिला पहलवानों से छेड़छाड़ की ". बता दें कि विनेश फोगाट शीर्ष भारतीय पहलवानों के साथ बुधवार को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग पर विरोध प्रदर्शन में बैठी हैं. विरोध प्रदर्शन में रियो ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, सरिता मोरे (Sarita More) आदि भी शामिल हैं.

विनेश ने लगाई आरोपों की झड़ी

विनेश ने आगे कहा, कि "हमें धमकी दी गई थी कि अगर हम बोलेंगे तो हमारा करियर खत्म हो जाएगा. फेडरेशन के सदस्यों ने महिला पहलवानों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. फोगाट ने आगे कहा, "हमने प्रधानमंत्री से भी संपर्क किया है, कुछ कोच राष्ट्रीय महासंघों के करीबी हैं उन कोचों ने युवा लड़कियों का शोषण किया है और ना जाने कितनी युवा लड़कियों ने उनकी वजह से दर्द सहा है." ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, "डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को हटाए जाने तक हम किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे".

फेडरेशन ने दिया ये जवाब

विनेश फोगाट के गंभीर आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (WFI President Brij Bhushan Sharan Singh) ने आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि "जैसे ही मुझे पता चला कि पहलवान विरोध कर रहे हैं, मैं यहां आ गया. क्या कोई ऑन रिकॉर्ड है जो कह सकता है कि फेडरेशन ने हमारे साथ छेड़छाड़ की है?" उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में ये भी कहा कि "अगर आपके पास महासंघ के साथ इस तरह के मुद्दे थे, तो उन्हें 10 साल तक किसी ने क्यों नहीं उठाया? जब भी नियम बनते हैं तो मुद्दे सामने आते हैं." 

Advertisement

डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण ने आगे कहा कि, "मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है, अगर एक यौन उत्पीड़न का मामला साबित हो जाता है तो भी मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं, मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा लेकिन मैं सीबीआई या पुलिस की जांच के लिए तैयार हूं.'

Advertisement

उन्होंने आगे आरोप लगाया, "मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे एक उद्योगपति है. अगर विनेश को जान से मारने की धमकी मिली तो उसने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया."

Advertisement

ये भी पढ़े- 

Babar Azam: बाबर को लेकर अज़रुद्दीन ने कह दी बड़ी बात, जानकर चौक जायेंगे आप

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11, मध्यक्रम में खेल सकते हैं ईशान किशन

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi
Topics mentioned in this article