हॉकी में ब्रॉन्ज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाते समय हुए इमोशनल, Video ने जीता दिल

हॉकी में भारत (Indian hockey Team) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. 41 साल के बाद भारतीय टीम ने ओलंपिक में मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है. भारत की शानदार जीत में सिमरनजीत सिंह ने दो गोल किए और भारत के लिए जीत की नींव रखी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जीत के बाद झूमने लगे भारतीय हॉकी खिलाड़ी

हॉकी में भारत (Indian hockey Team) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. 41 साल के बाद भारतीय टीम ने ओलंपिक में मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है. भारत की शानदार जीत में सिमरनजीत सिंह ने दो गोल किए और भारत के लिए जीत की नींव रखी. भारत की यह जीत अपने आप एक बड़ी बात है. 1980 के बाद से भारत ओलंपिक में एक भी मेडल नहीं जात पाया था. ऐसे में यह जीत यकीनन बेहद ही खास है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर ही जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. भारतीय खिलाड़ियों के इस जश्न ने फैन्स का दिल जीत लिया है. टीम के सारे खिलाड़ी इमोशनल नजर आ रगहे हैं. 

हॉकी में ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ियों पर इनामों की बौछार, पंजाब सरकार खिलाड़ियों को देगा 1-1 करोड़

भारतीय हॉकी टीम के इस ऐतिहासिक जीत पर पूरा देश जश्न मना रहा है बल्कि भारत के प्रधानमंत्री ने भी इस जीत पर ट्वीट कर खिला़ड़ियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में 41 साल बाद पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम  को ‘‘ऐतिहासिक'' करार देते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.

Advertisement

मैच के बाद ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारे लिये वह बहुत जज्बाती पल था,  इतने सालों की मेहनत रंग लाई. हम सेमीफाइनल हारने के बाद जीत का जुनून लेकर ही उतरे थे, '' उन्होंने कहा ,‘‘दो गोल से पिछड़ने के बाद भी हमने हार नहीं मानी.

Advertisement

भारत से मिली हार के बाद रोने लगे जर्मनी खिलाड़ी, फिर सिमरनजीत की खेल-भावना ने जीत लिया दिल

Advertisement

हमने एक दूसरे से यही कहा था कि हमारे पास यह आखिरी मौका है,  इसमें चूके तो जिंदगी भर पछताते रहेंगे और पूरी टीम ने आखिर तक हार नहीं मानी.  कोच ग्राहम रीड ने कहा कि सेमीफाइनल में बेल्जियम से हारने के बाद जिस तरह से उनकी टीम ने कांस्य पदक के मैच में वापसी की, वह काबिले तारीफ है. (इनपुट भाषा से भी)

Advertisement

VIDEO: लवलीना ने भारत के लिए ओलिंपिक में कांस्य पदक सुनिश्चित किया. 

Featured Video Of The Day
Delhi में मनचलों के सुधारने आ रहा है 'शिष्टाचार स्क्वाड', महिला सुरक्षा को लेकर CM Rekha का बड़ा कदम
Topics mentioned in this article