यूपी के औरैया जिले में नाग पंचमी पर एक युवक ने नाग के साथ डांस कर सोशल मीडिया रील बनाने की कोशिश की थी युवक अमित ने सपेरे से नाग लेकर उसे गले में डालकर रील बनाने का स्टंट किया, जिससे नाग ने उसे काट लिया डसने के बाद युवक की हालत बिगड़ी, परिजन उसे तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर गए जहां उसका इलाज हुआ