3 years ago

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में आज यानि 5 अगस्त को पुरुषों के फ्री स्टाइल 57 किलो रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में रेसलर रवि दहिया को रूस ओलिंपिक कमिटी के बैनर तले उतरने वाले रेसलर जवुर उगुवेय (Ravi Kumar Dahiya vs Zavur Uguev) से 4-7  हार का सामना करना पड़ा है. रवि दहिया गोल्ड मेडल से चूक गए हैं लेकिन सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल हो गए हैं. रवि ओलंपिक के इतिहास में मेडल जीतने वाले पांचवें रेसलर बन गए हैं. अभी तक भारतीय रेसलिंग में किसी ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है. सिर्फ अभिनव बिंद्रा ऐसे भारतीय हैं जिनके नाम व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.

दीपक पूनिया ब्रॉन्ज मेडल से चूके

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया अपने ओलंपिक पदार्पण में गुरूवार को यहां कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचे लेकिन 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के अंतिम 10 सेकेंड में पटखनी देने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

आखिरी 20 सेकेंड में दीपक के हाथ से फिसला कांस्य पदक, सेन मारिनो के मेयल्स नजीम से 2-4 से हारे

भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक का शानदार परफॉर्मेंस, ओलंपिक पदक की दौड़ में

भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक गुरुवार को यहां दूसरे दौर में पांच अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ तोक्यो खेलों की महिला गोल्फ स्पर्धा में एतिहासिक ओलंपिक पदक की दौड़ में बनी हुई हैं.इस साल की भारतीय खिलाड़ी ने कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में दूसरे दौर में पांच बर्डी की और नौ अंडर 133 के कुल स्कोर से डेनमार्क की नेना कोर्स्ट्ज मैडसन (64) और एमिली क्रिस्टीन पेडरसन (63) के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रही हैं. अदिति अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं और उनकी मां महेश्वरी उनके कैडी की भूमिका निभा रही हैं. वह शीर्ष पर चल रही दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की नेली कोर्डा से चार शॉट पीछे हैं. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय दीक्षा डागर दूसरे दौर में एक ओवर 72 के स्कोर से कुल छह ओवर 148 के स्कोर के साथ संयुक्त 53वें स्थान पर चल रही हैं. 
अदिति ने दूसरे, पांचवें, 15वें, 17वें और 18वें होल में बर्डी के साथ भारत के लिए गोल्फ में पहले ओलंपिक पदक की उम्मीद जीवंत रखी है.

विनेश फोगाट को झटका 

दूसरी ओर भारत की दिग्गज महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) महिलाओं की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में पहलवान वानेसा कलद़िनस्काया से हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद भी रेपेचेज राउंड के तहत विनेश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद जिंदा थी लेकिन अब भारतीय महिला पहलवान आगे नहीं जा पाएगी. दरअसल वानेसा को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पडा़ है, जिसके कारण अब विनेश फोगाट का सफर भी टोक्यो में समाप्त हो गया है..भारतीय महिला रेसलर अंशु मलिक को महिलाओं के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के रेपेचेज राउंड में हार का सामना करना पड़ा है. अंशु मलिक का सफर ओलंपिक में समाप्त हो गया है.

भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में जर्मनी को 5-4 से हराकर इतिहास रच दिया है. भारत ने 40 साल के बाद जीता ओलंपिक में जीता मेडल. वहीं दूसरी ओर कुश्ती में भारत के रवि दहिया (Ravi Kumar Dahiya) इतिहास रचने के कगार पर हैं. रवि दहिया का 57 किलोग्रा भार वर्ग के फाइनल में गोल्ड के लिए मुकाबला होना है. दहिया की जीत भारतीय रेसलिंग के इसिहास में एक नए युग की शुरूआत कर सकती है. वैसे, फाइनल में रवि को हार भी मिलती है तो उनके नाम सिल्वर मेडल होगा. 

Aug 05, 2021 17:09 (IST)
दीपक पूनिया अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच हारे
Tokyo Olympics: भारतीय पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने 86 किग्रा वर्ग के रेपेचेज मुकाबले में सेन मारिनो के माइल्स अमीन (Myles Amine) ने 2-ृ4 हरा दिया है. हार के साथ ही दीपक के हाथ से ब्रॉन्ज मेडल जीतने का सपना टूटा.
Aug 05, 2021 16:53 (IST)
रवि दहिया ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने में रहे सफल
भारतीय पहलवान रवि दहिया को जावुर युगुऐव ने 4-7 से हराया. रवि दहिया ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीते हैं.
Aug 05, 2021 16:45 (IST)
गोल्ड मेडल से चूके रवि दहिया, सिल्वर मेडल किया अपने नाम
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में आज यानि 5 अगस्त को पुरुषों के फ्री स्टाइल 57 किलो रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में रेसलर रवि दहिया को रूस ओलिंपिक कमिटी के बैनर तले उतरने वाले रेसलर जवुर उगुवेय (Ravi Kumar Dahiya vs Zavur Uguev) से 4-7 हार का सामना करना पड़ा है. रवि दहिया गोल्ड मेडल से चूके लेकिन सिल्वर मेडल किया अपने नाम
Aug 05, 2021 16:26 (IST)
हर भारतीय की नजर रवि दहिया पर
Aug 05, 2021 16:20 (IST)
रवि दहिया का महामुकााबला शुरू
रवि दहिया जीते तो पहली बार रेसलिंग में बनेगा नया इतिहास, किसी ने अबतक रेसलिंग में गोल्ड मेडल नहीं जीता है
Aug 05, 2021 16:01 (IST)
विनेश फोगाट को झटका
Advertisement
Aug 05, 2021 15:56 (IST)
अदिति संयुक्त दूसरे स्थान के साथ तोक्यो ओलंपिक में पदक की दौड़ में बरकरार
भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक गुरुवार को यहां दूसरे दौर में पांच अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ तोक्यो खेलों की महिला गोल्फ स्पर्धा में एतिहासिक ओलंपिक पदक की दौड़ में बनी हुई हैं. तेइस साल की भारतीय खिलाड़ी ने कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में दूसरे दौर में पांच बर्डी की और नौ अंडर 133 के कुल स्कोर से डेनमार्क की नेना कोर्स्ट्ज मैडसन (64) और एमिली क्रिस्टीन पेडरसन (63) के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रही हैं. अदिति अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं और उनकी मां महेश्वरी उनके कैडी की भूमिका निभा रही हैं. वह शीर्ष पर चल रही दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की नेली कोर्डा से चार शॉट पीछे हैं. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय दीक्षा डागर दूसरे दौर में एक ओवर 72 के स्कोर से कुल छह ओवर 148 के स्कोर के साथ संयुक्त 53वें स्थान पर चल रही हैं. अदिति ने दूसरे, पांचवें, 15वें, 17वें और 18वें होल में बर्डी के साथ भारत के लिए गोल्फ में पहले ओलंपिक पदक की उम्मीद जीवंत रखी है.
Aug 05, 2021 15:55 (IST)
कुछ ही देर में रवि दहिया का मुकाबला होगा शुरू
Advertisement
Aug 05, 2021 15:42 (IST)
विनेश फौगाट को झटका. नहीं खेल पाएंगी रेपेचेज मुकाबला
Aug 05, 2021 15:17 (IST)
दीपक पूनिया के पास ब्रॉज मेडल जीतने का मौका
Advertisement
Aug 05, 2021 14:56 (IST)
रवि दहिया का बाउट 4 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा
रवि दहिया का बाउट 4 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा, फाइनल जीते तो गोल्ड पक्का
Aug 05, 2021 14:16 (IST)
रवि दहिया के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका
Advertisement
Aug 05, 2021 14:09 (IST)
रवि दहिया के मैच का समय
रवि दहिया का फाइनल मैच दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा
Aug 05, 2021 14:07 (IST)
रेसलिंग में रवि दहिया का फाइनल मुकाबला
पुरुषों के फ्री स्टाइल 57 किलो रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में रेसलर रवि दहिया का मुकाबला रूस ओलिंपिक कमिटी के बैनर तले उतरने वाले रेसलर जवुर उगुवेय (Ravi Kumar Dahiya vs Zavur Uguev) से होगा. रेसलर रवि दहिया आज का यह बाउट जीतने में सफल रहते हैं तो वो इतिहास रचने में सफल हो जाएगें.
Aug 05, 2021 14:07 (IST)
रेसलिंग में रवि दहिया का फाइनल मुकाबला
पुरुषों के फ्री स्टाइल 57 किलो रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में रेसलर रवि दहिया का मुकाबला रूस ओलिंपिक कमिटी के बैनर तले उतरने वाले रेसलर जवुर उगुवेय (Ravi Kumar Dahiya vs Zavur Uguev) से होगा. रेसलर रवि दहिया आज का यह बाउट जीतने में सफल रहते हैं तो वो इतिहास रचने में सफल हो जाएगें.
Aug 05, 2021 09:18 (IST)
क्वार्टर फाइनल में विनेश फोगाट में मिली हार
क्वार्टर फाइनल में विनेश फोगाट को बेलारूस की वानेसा कालादजिन्सकाया से हार का सामना करना पड़ा है.
Aug 05, 2021 08:49 (IST)
हॉकी में भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. 40 साल के बाद भारत ने रचा इतिहास.
Aug 05, 2021 08:25 (IST)
अंशु मलिक रेपेचेज राउंड में हारीं, विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
अंशु मलिक रेपेचेज राउंड में हारीं, विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
Aug 05, 2021 08:06 (IST)
महिला पहलवान विनेश फोगाट की शानदार जीत, क्वार्टर फाइनल में
भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के फ्रीस्टाइल 53 किग्रा में अपना पहला मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. विनेश ने अपने पहली ही बाउट में स्वीडन की सोफिया मैगडेलेना मैटसन को 7-1 से हराया. विनेश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. बता दें कि विनेश को गोल्ड मेडल का दावेदार माना जा रहा है.
Aug 05, 2021 08:01 (IST)
विनेश फौगाट ने एक तरफे मुकाबले में हासिल की जीत
Aug 05, 2021 07:58 (IST)
भारतीय महिला रेसलर का कमाल, विनेश फोगाट की शानदार जीत
Aug 05, 2021 07:56 (IST)
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट की जीत
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने स्वीडन की पहलवान को 7-1 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली है.
Aug 05, 2021 07:48 (IST)
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट का पहले राउंड का मुकाबला शरू
विनेश फोगाट महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वीडन की रेसलर सोफिया मैगडेलेना मैटसन को पहले राउंड में मुकाबला कर रही हैं.
Aug 05, 2021 07:45 (IST)
अंशु मलिक महिलाओं के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के रेपेचेज राउंड में हारी
अंशु मलिक महिलाओं के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के रेपेचेज राउंड में हारीं
Aug 05, 2021 07:44 (IST)
अंशु मलिक महिलाओं के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के रेपेचेज राउंड का मुकाबला शुरू
अंशु मलिक महिलाओं के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के रेपेचेज राउंड, वालेरिया कोबलोवा से मुकाबला हो रहा है
Aug 05, 2021 07:29 (IST)
ब्रॉन्ज मेडल मैच: दूसरे क्वार्टर में भारत ने दागा गोल, मैच को बराबरी पर पहुंचाया
पहले क्वार्टर में पिछड़ने के बाद दूसरे क्वार्टर में भारत ने गोल दागकर स्कोर को बराबरी पर पहुंचा दिया है.
Aug 05, 2021 07:27 (IST)
भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक रेपेचेज राउंड में उतरने वाली हैं
भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक को महिला की 57 किलो भारवर्ग में पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद भी अंशु के पास मेडल जीतने का मौका है. वह रेपेचेज में खेलने उतरेंगी, उनका मुकाबला अब रेपेचेज राउंड में होगा. अंशु यदि यहां अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रहीं तो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर सकती हैं.
Aug 05, 2021 07:05 (IST)
विनेश फौगाट पर रहेगी नजर
भारतीय महिला पहलवान विनेश फौगाट टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला मुकाबलाआज खेलने वाली है. उनका मुकाबला स्वीडन की महिला पहलवान सोफिया मैटसन से होगा.
Aug 05, 2021 07:05 (IST)
विनेश फौगाट पर रहेगी नजर
भारतीय महिला पहलवान विनेश फौगाट टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला मुकाबलाआज खेलने वाली है. उनका मुकाबला स्वीडन की महिला पहलवान सोफिया मैटसन से होगा.
Aug 05, 2021 06:52 (IST)
भारतीय हॉकी टीम के पास 41 साल बाद मेडल जीतने का मौका
भारतीय पुरूष हॉकी टीम के पास 41 साल के बाद मेडल जीतने का मौका है. आखिरी बार भारतीय टीम ने 1980 में गोल्ड मेडल जीता था. आज ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला में भारत के सामने जर्मनी है. दोनों के बीच अबतक 11 बार मैच हुआ है और दोनों टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं. तीन मैच ड्रॉ रहे हैं.
Aug 05, 2021 06:42 (IST)
टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए बड़ा दिन, जानें शेड्यूल
5 अगस्त का पूरा शेड्यूल 
 गोल्फ: अदिति अशोक और दीक्षा डागर महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले - सुबह चार बजे से
 हॉकी: भारत बनाम जर्मनी, पुरुष ब्रॉन्ज मेडल मैच - सुबह सात बजे से 

रेसलिंग:
विनेश फोगाट बनाम सोफिया मैगडेलेना मैटसन (स्वीडन) महिलाओं के फ्रीस्टाइल 
53 किग्रा में - सुबह आठ बजे से

अंशु मलिक बनाम वालेरिया कोबलोवा (रूस ओलंपिक समिति) महिलाओं के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के रेपाशॉज राउंड में, सुबह 7:30 बजे के बाद 

 एथलेटिक्स: केटी इरफान, राहुल रोहिल्ला और संदीप कुमार - पुरुष 20 किमी पैदल चाल - दोपहर बाद एक बजे से 

 रेसलिंग 
 रवि कुमार दहिया और जावुर युगुऐव (रूस ओलंपिक समिति) पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में - दोपहर 2:45 बजे से 

 दीपक पूनिया- पुरुषों के फ्रीस्टाइल ब्रॉन्ज मेडल मैच में, दोपहर 2: 45 बजे से
Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?
Topics mentioned in this article