फिलिस्तीन का सवाल केवल भू-राजनीतिक विवाद नहीं बल्कि न्याय, मानवीय गरिमा और अधिकारों का गहरा नैतिक संकट है. इजरायल गाजा में सैन्य तकनीकों का परीक्षण कर वैश्विक हथियार बाजार को प्रभावित करता है. अमेरिका व पश्चिमी देश इजरायल को हथियार सप्लाई कर संघर्ष बनाए रखने में भूमिका निभाते हुए दोहरे मानक अपनाते हैं.