TENNIS: मुंबई ओपन से अंकिता और रुतुजा की हुई छुट्टी

TENNIS: उन्नीस साल की वैष्णवी ने दक्षिण कोरिया की सोहयुन पार्क को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

अंकिता रैना और रुतुजा भोंसले की महिला युगल जोड़ी को सोमवार को यहां मुंबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि वैष्णवी अडकर भी महिला एकल के पहले दौर में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. अंकिता और रुतुजा की जोड़ी को यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में पहले दौर में हंगरी की फेनी स्टोलर और ग्रेट ब्रिटेन की नेकता बैन्स के खिलाफ 6-3, 2-6, 8-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Eng 2nd Test: 'मेरा उनके साथ कोई मुकाबला नहीं', जीत के बाद बुमराह ने कही दिल की बात

Ind vs End 2nd Test: अश्विन का शानदार प्रदर्शन, लेकिन इस ऐतिहासिक कारनामे से चूक गए ऑफी

उन्नीस साल की वैष्णवी ने दक्षिण कोरिया की सोहयुन पार्क को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दुनिया की 841वें नंबर की वैष्णवी से सोहयुन की डब्ल्यूटीए रैंकिंग 500 से भी अधिक स्थान बेहतर है. सोहयुन ने वैष्णवी को 6-2, 2-6, 6-1 से हराया.

रफेल नडाल अकादमी में ट्रेनिंग करने वाली 16 साल की एलिना कोर्नीवा ने फ्रांस की क्लो पेकेट को 6-1, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Elections: INDIA Alliance के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे Asaduddin Owaisi?
Topics mentioned in this article