सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक के बाद किया एक शब्द का पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Sania Mirza: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक के पहला पहला सोशल मीडिया पोस्ट किया है. सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें सानिया शीशे के सामने खड़ी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Sania Mirza: शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने किया एक शब्द का पोस्ट

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक के पहला पहला सोशल मीडिया पोस्ट किया है. सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें सानिया शीशे के सामने खड़ी हैं. इस फोटो का कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है-"रिफ्लेक्ट". पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा का पहला इंस्टाग्राम पोस्ट है. शोएब मलिका ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरी शादी की थी. शोएब मलिक ने सना के साथ शादी की तस्वीरें तब साझा की जब शोएब और सानिया के बीच तलाक की बातचीत की अफवाहें थीं.

वहीं शोएब मलिक द्वारा तीसरी शादी की जानकारी सार्वजिनक करने के बाद सानिया मिर्जा के परिवार ने सोशल मीडिया पर कंफर्म किया था कि उनका और शोएब का "अभी कुछ महीने पहले" तलाक हो चुका है.

शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद सानिया ने परिवार ने बयान जारी कर कहा था,"सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है. हालांकि, आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है. वह शोएब को उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देती हैं." इस बयान के अनुसार,"उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में, हम सभी फैंस और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी प्राइवेसी की आवश्यकता का सम्मान करें."

सानिया मिर्जा और शोएब मलिका के रिश्ते में तनाव की खबरें बीते कई दिनों से आ रही थीं. इस कपल के तलाक की अफवाहें लंबे समय से थी. लेकिन कई मौकों पर दोनों ने एक साथ आए थे और अफवाहों को खत्म करने का एक तरह से प्रयास किया था. बता दें, शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी अप्रैल 2010 में हैदराबाद में शादी हुई थी. हालांकि, इन दोनों स्टार के बीच कुछ भी ठीक नहीं हैं, इन अफवाहों को तब गति मिली जब मलिक ने 37 वर्षीय मिर्जा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. उनका एक पांच साल का बेटा इज़ान है, जो फिलहाल सानिया मिर्जा के साथ रहता है.

Advertisement

मिर्जा ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में व्यक्तिगत संघर्षों का जिक्र किया था. उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया,"शादी कठिन है, तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबे रहना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित होना कठिन है. अपना कठिन चुनें. बात करना कठिन है. बात ना करना कठिन है. जीवन कभी आसान नहीं होगी. मैं हमेशा कठोर रहूंगी. लेकिन हम अपना कठिन चुन सकते हैं. बुद्धिमानी से चुनें."

यह भी पढ़ें: टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना को मिलेगा प्रतिष्ठित पद्म श्री सम्मान, लिस्ट में इन एथलीटों का भी नाम

Advertisement

यह भी पढ़ें: "शायद 20 साल बाद..." आईसीसी ट्राफी के सूखे को लेकर रोहित शर्मा के बयान ने मचाई हलचल

Featured Video Of The Day
Commonwealth Games 2030 के लिए India की तैयारी शुरु, NDTV से PT Usha और Raghuram Ayyar की खास बातचीत
Topics mentioned in this article