रितु फोगाट ने दिखाया धाकड़ अंदाज, MMA फाइनल में पहुंचकर किया कमाल, अब होगा इस फाइटर से महामुकाबला

भारत की पूर्व पहलवान रितु फोगाट (Ritu Phogat) तीन दिसंबर को ‘वन विमेंस एटम वेट (48 किग्रा वर्ग) वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप  (मिक्स्ड मार्शल आर्ट) फाइनल’  (MMA Final) में किक-बॉक्सिंग विश्व चैंपियन थाईलैंड की स्टैम्प फेयरटेक्स से भिड़ेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ritu Phogat ने किया कमाल

भारत की पूर्व पहलवान रितु फोगाट (Ritu Phogat) तीन दिसंबर को ‘वन विमेंस एटम वेट (48 किग्रा वर्ग) वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप  (मिक्स्ड मार्शल आर्ट) फाइनल'  (MMA Final) में किक-बॉक्सिंग विश्व चैंपियन थाईलैंड की स्टैम्प फेयरटेक्स से भिड़ेंगी. फेयरटेक्स  ‘मॉय थाई' की पूर्व विश्व चैंपियन भी हैं. ‘मॉय थाई' भी मार्शल आर्ट का एक रूप है जिसकी उत्पत्ति थाईलैंड में हुई थी। इसे ‘आठ अंगों की कला' कहा जाता है. विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज रितु ने कहा कि वह सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में 48 किग्रा वर्ग के अपने आगामी मुकाबले की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के मामले बढ़ने के कारण महिला जूनियर हॉकी विश्व कप स्थगित

यहां जारी विज्ञप्ति में रितु ने कहा, ‘‘ भारत से अब तक कोई महिला एमएमए चैंपियन नहीं बनी है और अब मेरे पास इस स्थिति को बदलने और वैश्विक मंच पर भारतीय महिला को पहचान दिलाने का मौका है।  मैं भारत को गौरवान्वित करने की पूरी कोशिश करूंगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बहुत लंबे समय से फाइनल के लिए तैयारी कर रही हूं और  मैंने पिछले दो वर्षों से अनगिनत घंटों तक प्रशिक्षण लिया है.''

Advertisement

राहत! चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई से आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाच ने वीडियो कॉल के जरिए की बात

Advertisement

उनके प्रतिद्वंद्वी, फेयरटेक्स को इस भार वर्ग में सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. भारत की 27 साल की खिलाड़ी ने कहा कि कुश्ती के अनुभव के कारण वह थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फायदे में रहेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘फेयरटेक्स निश्चित रूप से एक  मजबूत प्रतिद्वंद्वी है लेकिन उसके पास उस तरह का कुश्ती का अनुभव और पृष्ठभूमि नहीं है जो मैंने पिछले सात वर्षों में  हासिल किया है। मुझे यकीन है कि मेरी बेहतर कुश्ती की पृष्ठभूमि से मुझे फायदा होगा.'

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
Vijay Mallya और Lalit Modi की London में Grand Party | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article