Arshad Nadeem at Paris Olympics 2024: पाकिस्तान के स्टार एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem at Paris Olympics 2024) शनिवार देर रात अपने देश लाहौर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पेरिस ओलंपिक में देश के लिए ऐतिहासिक ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी के स्वागत में लाहौर एयरपोर्ट पर काफी लोग इकट्ठा हुए. नदीम ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था.जब उन्होंने 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया. साल 1984 के बाद यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता और 1992 के बाद यह पहला मौका था जब पाकिस्तान के खाते में ओलंपिक में मेड आया है.
शनिवार रात लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नदीम के पहुंचने पर उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग हवाई अड्डे पर उमड़ पड़े. नदीम को लेकर आ रहे तुर्की एयरलाइंस के विमान का आगमन पर वाटर कैनन सलामी के साथ स्वागत किया गया. योजना मंत्री अहसान इकबाल, प्रधानमंत्री युवा कार्यक्रम के अध्यक्ष राणा मशहूद और आईटी राज्य मंत्री शाजा फातिमा ने हवाई अड्डे पर नदीम का स्वागत किया.
इसके अलावा अरशद नदीम को देश के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार हिलाल-ए-इम्तियाज से सम्मानित करेगा। इसकी घोषणा शनिवार को की गई. सरकार ने अगले सप्ताह 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘अज्म-ए-इस्तेहकाम (स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता) नामक एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का भी निर्देश दिया.
सरकारी मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के निर्देश के पर उनके कार्यालय ने औपचारिक सम्मान के लिए मंत्रिमंडल को एक पत्र भेजा. राष्ट्रपति जरदारी ने अपने पत्र में कहा, "अरशद नदीम के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है. एथलेटिक्स में उनकी उत्कृष्ट सफलता देश के गर्व का विषय है."
खेल के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए राष्ट्रपति एक विशेष समारोह में नदीम को नागरिक पुरस्कार प्रदान करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 14 अगस्त को पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘अज्म-ए-इस्तेहकाम' नामक एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का निर्देश दिया. इसकी डिजाइन में नदीम और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक मीनार-ए-पाकिस्तान की छवि भी है. नदीम ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी है.