Nozomi Okuhara nightmare in India: नई दिल्ली में एक कैब ड्राइवर द्वारा नोज़ोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) के साथ धोखाधड़ी और ओडिशा के एक होटल में चार घंटे तक इंतजार करने का मामला सामने आया है. दरअसल, पूर्व बैडमिंटन विश्व चैंपियन नोज़ोमी ओकुहारा ने सोशल मीडिया पर इस घटना को शेयर किया है. बता दें कि ओडिशा ओपन बैडमिंटन सुपर 100 टूर्नामेंट के लिए भारत आने के बाद ओकुहारा ने अपने अनुभव साझा किए हैं. ओकुहारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बात रखते हुए लिखा है कि, "दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर एक अजनबी ने कथित तौर पर उनकी सहमति के बिना उनका सारा सामान ट्रॉली पर लादने का प्रयास किया, जापानी शटलर ने बताया कि एक निजी टैक्सी चालक ने उनके साथ धोखाधड़ी की, जिसने उनसे उबर द्वारा ली जाने वाली दर से दस गुना अधिक पैसे लिए जबकि वहां से होटल केवल दस मिनट की दूरी पर था."
कैब ने लिए ज्यादा पैसे
पूर्व बैडमिंटन स्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस घटना को लेकर आगे लिखा, "टैक्सी के लिए चार्ज ₹ 1,344 (लगभग 2400 येन) थी - जो पहले से ही ज्यादा थी. लेकिन ड्राइवर ने उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर अतिरिक्त ₹ 1,890 की मांग की. इसके बाद होटल की लॉबी में अपनी बुकिंग की पुष्टि होने के लिए भी 4 घंटे तक का इंतजार करना पड़ा.
PV Sindhu ने की मदद
बैडमिंटन खिलाड़ी ने आगे बताया कि, "जब वो होटल पहुंची तो होटल में कोई भी रूम खाली नहीं था. फिर कुछ देर के बाद वहां भारतीय बैडमिंटन संघ के एक स्टाफ से मेरी बात हुई. लेकिन उस व्यक्ति ने मेरी इस समस्या को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया और सेल्फी की मांग की जिसने मुझे चौंका दिया. हालांकि मैंने उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. क्योंकि उस समय मैं मुश्किल में थी. तब फिर थकहार कर मुझे पीवी सिंधु (PV Sindhu) और एचएस प्रणय से मदद लेनी पड़ी."
यह भी पढ़ें: 'WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन
नोज़ोमी ओकुहारा ने अपनी बात आगे जाते हुए लिखा कि, 'भारत में मेरी मुश्किल यात्रा की यह पूरी कहानी है. मैं इसके लिए तैयार थी, लेकिन इस तरह की समस्याओं से मुझे गुजरना होगा. इसके लिए मैं तैयार नहीं थी. मुझे लगता है कि पीवी सिंधु और एचएस प्रणय की मदद से किसी तरह मैं इस मुश्किल हालात से बाहर निकल पाई. खैर, यह मेरा अब तक का सबसे खराब यात्रा का अनुभव था". बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 12 से 17 दिसंबर तक खेला जाएगा.