Neeraj Chopra Got married: ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा अपने तमाम प्रशंसकों को हैरान करते हुए रविवार को विवाह के बंधन में बंध गए. उनकी पत्नी का नाम हिमानी (Neeraj Chopra weds Himani) है, जो फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. चोपड़ा ने विवाह की तस्वीरें अपने X अकाउंट पर पोस्ट की हैं, उससे साफ है कि इस कार्यक्रम को बहुत ही गोपनीय रखा गया. और इस निजी समारोह में चुनिंदा लोग ही शामिल थे. बहरहाल, चोपड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते तूफान सी वायरल हो गईं. फैंस इन्हें लाइक कर रहे हैं और नवविवाहित जोड़े को बधाई दे रहे हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस के साथ विस्तार से बातचीत करने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्द ही शादी की खबर देकर सभी को चौंका देंगे. रविवार को जैसे ही नीरज चोपड़ा ने अपने अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट कीं, तो एक बार को सहसा ही किसी को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन कुछ समय बाद इस पर मुहर लग गई कि नीरज चोपड़ा विवाह के बंधन में बंध गए हैं.
नीरज ने X पर विवाह की जानकारी देते हुए कहा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की." इसके बाद नमस्कार की इमोजी डालने के बाद इंग्लिश में लिखा, "मैं हर उस आशीर्वाद का आभारी हूं, जो हमें इस पलों तक लेकर आया. हमेशा पयार और खुशियों से बंधा हुआ." संदेश का समापन नीरज ने अपने और हिमानी के नाम के साथ किया. और नामों के बीच दिल के चिह्न को प्रदर्शित किया.
यहां हुई शादी और इतने लोगों ही लोग रहे समारोह में
नीरज चोपड़ा ने अपने अकाउंट से तीन तस्वीरें पोस्ट कीं. एक फोटो में वह पत्नी हिमानी के साथ दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में नीरज के नजदीक पारिवारिक सदस्य बैठे दिख रहे हैं. तस्वीर में नीरज के माता-पिता को देखा जा सकता है, जो बाईं तरफ बैठे हैं.
इसके अलावा नीरज के अकाउंट पर पोस्ट की गई एक तीसरी तस्वीर है, जिसमें उनकी मां हल्दी की रस्म निभाती दिख रही हैं. और नीरज गर्दन झुकाए हुए बैठे हैं.