इतिहास रचने के लिए Neeraj Chopra एक बार फिर तैयार, डायमंड लीग में दिग्गजों से टक्कर, जानिए डिटेल्स

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) के शुरू होने से दो दिन पहले ही इनसे हटने का फैसला किया था क्योंकि उन्हें चार हफ्ते के आराम की सलाह दी गयी थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Neeraj Chopra
नई दिल्ली:

फिट हुए ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) जब शुक्रवार को लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) प्रतियोगिता में उतरेंगे तो वह एक और इतिहास रच सकते हैं. 24 साल का यह भाला फेंक एथलीट मामूली ‘ग्रोइन स्ट्रेन' चोट से उबर चुका है. यह चोट उन्हें पिछले महीने अमेरिका के यूजीन में वर्ल्ड चैम्पियनशिप (World Champiuonship) में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के दौरान लगी थी.

शीर्ष तीन में रहने से चोपड़ा का ज्यूरिख में सात और आठ सितंबर को होने वाले डायमंड लीग फाइनल्स (Diamond League Finals) में स्थान पक्का हो जाएगा क्योंकि वह सात अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर हैं. वह स्टॉकहोम डायमंड लीग में 30 जून को दूसरे स्थान पर रहे थे जो उनका इसमें पहला पोडियम स्थान था. तालिका में टॉप छह में रहने से वह ज्यूरिख फाइनल्स में पहुंच जाएंगे. लुसाने डायमंड लीग अंतिम चरण है जिसमें पुरुष भाला फेंक स्पर्धा शामिल है.

यह देखना होगा कि एक महीने के ‘रिहैब' के बाद चोपड़ा इस सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं या नहीं. वह डायमंड लीग प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं क्योंकि इसमें भाग लेने वाले आठ पुरुष भाला फेंक एथलीट इतने मजबूत नहीं हैं.

Asia Cup से पहले जब पाकिस्तान-अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने एक साथ पढ़ी नमाज, देखिए खूबसूरत Video 

‘जब मैंने विराट को प्रैक्टिस करते देखा, मैं ऐसा हैरान हुआ..', Rashid Khan ने एशिया कप से पहले सुनाई दिलचस्प कहानी

चोपड़ा से पहले चक्का फेंक एथलीट विकास गौड़ा ही एकमात्र भारतीय हैं जो डायमंड लीग प्रतियोगिता में टॉप तीन में रहे थे. गौड़ा 2012 न्यूयॉर्क और 2014 दोहा में दो बार दूसरे स्थान पर रहे थे, इसके अलावा वह दो बार (2015 में शंघाई और यूजीन में) तीसरे स्थान पर रहे थे.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) रजत पदक विजेता जाकुब वाडलेच लुसाने में भाग ले रहे हैं और चेक गणराज्य का यह एथलीट 20 अंक लेकर तालिका में टॉप पर हैं. उनके बाद जर्मनी के जूलियन वेबर (19 अंक) और ग्रेनाडा के वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स (16 अंक) हैं.

वेबर लुसाने में हिस्सा नहीं लेंगे और पीटर्स भी चोट से उबर रहे हैं. त्रिनिदाद एवं टोबैगो के केशोर्ण वॉल्कॉट भी दौड़ में हैं.

तीन एथलीट जो चोपड़ा से डायमंड लीग तालिका में नीचे हैं, वो लातिविया के गैटिस कॉक्स और पैट्रिक्स गबेलम्स तथा अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन हैं.

चोपड़ा का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर का है जबकि वाडलेच का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 90.88 मीटर और वॉल्कॉट का 89.07 मीटर है.

चोपड़ा ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) के शुरू होने से दो दिन पहले ही इनसे हटने का फैसला किया था क्योंकि उन्हें चार हफ्ते के आराम की सलाह दी गयी थी.

चोपड़ा ने सोमवार को ट्वीट किया था, “अच्छा महसूस कर रहा हूं और शुक्रवार के लिए तैयार हूं. सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद. लुसाने में मिलते हैं.”

Asia Cup: आक्रामक अंदाज में नजर आए विराट कोहली, प्रैक्टिस सेशन में दिए वापसी के संकेत- Video 

विस्फोटक बाबर से लेकर संघर्ष करते विराट : Asia Cup में इन टॉप 5 स्टार्स पर होगी सबकी नजर

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: 'माफियाओं के साथी'- Milkipur में CM Yogi का सपा पर निशाना | Akhilesh Yadav |Mahakumbh
Topics mentioned in this article