''दो महान लोगों की शुरूआत'', लियोनेल मेसी के साथ लामिन यमल की 17 साल पुरानी तस्वीर आई सामने

Lionel Messi poses with baby Lamine Yamal: लामिन यमल अब काफी बड़े हो गए हैं और मैदान में धुरंधरों को टक्कर दे रहे हैं. वहीं अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की उम्र उस दौरान महज 20 साल थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lionel Messi with Lamine Yamal

Lionel Messi poses with baby Lamine Yamal: फ्रांस के खिलाफ सेमी फाइनल मुकाबले में यादगार गोल दागने के बाद स्पेन के 16 वर्षीय युवा फुटबॉलर लामिन यमल रातोंरात स्टार बन गए हैं. चारो तरफ उनकी सराहना हो रही है. सोशल मीडिया पर उनकी लियोनेल मेसी के साथ एक काफी पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. दरअसल, यह तस्वीर साल 2007 की है. उस दौरान मेसी फुटबॉल की दुनिया में एक बड़े नाम बन चुके थे. मेसी ने एक चैरिटी कैलेंडर फोटोशूट के लिए बार्सिलोना क्लब के कैंप नोउ ड्रेसिंग रूम में एक बच्चे के साथ तस्वीर खिंचवाई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि आज के लामिन यमल ही हैं. 

लामिन यमल अब काफी बड़े हो गए हैं और मैदान में धुरंधरों को टक्कर दे रहे हैं. वहीं अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की उम्र उस दौरान महज 20 साल थी. उस दौरान वह दिनों 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' बनने के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रहे थे.

मेसी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यमल की तस्वीर को उनके पिता ने साझा किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए यमल के पिता ने इसके कैप्शन में लिखा है, ''दो महान लोगों की शुरूआत.''

लामिन यमल की मौजूदा उम्र महज 16 साल और 362 दिन है. आगामी शनिवार को वह अपना 17वां जन्मदिन मनाएंगे. हालांकि, उससे पहले ही यमल ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 

यमल अपने देश के साथ-साथ एफसी बार्सिलोना क्लब के लिए गोल दागने वाले सबसे युवा फुटबॉलर हैं. यही नहीं फ्रांस के खिलाफ सेमी फाइनल मुकाबले में गोल करते हुए वह यूरो कप में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- लामिन यमल को रात 8:00 बजे के बाद मैदान में नहीं उतरने देते हैं स्पेन के कोच, जानें इसके पीछे का कारण

Featured Video Of The Day
Rahul-Tejashwi ने कहा कि वोट चोरी हो रहे हैं, ताकि... Pramod Krishnam का बड़ा बयान | Bihar Elections
Topics mentioned in this article