IPS इंगित प्रताप सिंह ने अमेरिका में रचा इतिहास, वर्ल्ड पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम किया रोशन

IPS Ingit Pratap Singh Win Gold in World Police Games: इंगित प्रताप सिंह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने 2020 से प्रोफेशनल शूटिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
World Police Games
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईपीएस अधिकारी इंगित प्रताप सिंह ने अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता है.
  • इस प्रतियोगिता में 75 से अधिक देशों की पुलिस फोर्स के अधिकारी शामिल हुए थे, जिसमें इंगित ने भारत का नाम गौरवान्वित किया.
  • इंगित प्रताप सिंह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने 2020 से प्रोफेशनल शूटिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

IPS Ingit Pratap Singh Win Gold in World Police Games: दिल्ली पुलिस के पूर्व अधिकारी और वर्तमान में कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) में संयुक्त महानिदेशक (Joint Director General) के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी इंगित प्रताप सिंह ने अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

ये मुकाबला बीते हफ्ते अलबामा में हुआ था, जिसमें दुनिया के 75 से ज़्यादा देशों की पुलिस फोर्स के अफसरों ने हिस्सा लिया. इंगित की इस शानदार जीत ने भारत को शूटिंग के अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर गौरवान्वित किया है.

इंगित प्रताप सिंह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने 2020 से प्रोफेशनल शूटिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी. इससे पहले साल 2023 में उन्होंने वर्ल्ड पुलिस गेम्स (विन्निपेग, कनाडा) में इसी स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था. वहीं 2022 में वह दिल्ली राज्य के सिल्वर मेडलिस्ट भी रह चुके हैं.

पुलिस सेवा में आने से पहले इंगित ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) से ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद उन्होंने UPSC पास कर आईपीएस सेवा जॉइन की. दिल्ली पुलिस में रहते हुए वह स्पेशल सेल के डीसीपी और दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं,वो अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी के OSD भी रहे हैं

इंगित की ये उपलब्धि न सिर्फ दिल्ली पुलिस बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उनकी कड़ी मेहनत और लगन से यह साबित होता है कि यदि मन में ठान लिया जाए, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Landslide: पहाड़ों का 'अंत' शुरू? वो सच जो 'न्यू नॉर्मल' बन रहा | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article