आईओसी ने सभी खेल महासंघों से रूस या बेलारूस में आयोजनों को रद्द करने का किया आग्रह

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को सभी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसंघों से उन तमाम खेल प्रतियोगिताओं को रद्द करने को कहा है, जिन्हें आयोजित करने की योजना उन्होंने रूस या बेलारूस में करने की बनायी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ओलिंपिक खेलों की प्रतिकात्मक तस्वीर
नयी दिल्ली:

जहां रूस की यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई से दुनिया के ज्यादातर देशों में गुस्से और रोष की भावना है, तो वहीं इसका असर खेलों की दुनिया पर भी पड़ने लगा है. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने तमाम अंतरराष्ट्रीय खेल फेडरेशनों से रूस में होने वाली आगामी तमाम प्रतियोगिताओं को रद्द करने की अपील कही है. अब यह देखने की बात होगी की आईओसी की इस अपील पर संस्था से जुड़े देशों के खेल परिसंघ क्या फैसला लेते हैं.

यह भी पढ़ें: 26 मार्च से शुरू होगा IPL 2022, स्टेडियम में 40% दर्शकों को आने की अनुमति

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को सभी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसंघों से उन तमाम खेल प्रतियोगिताओं को रद्द करने को कहा है, जिन्हें आयोजित करने की योजना उन्होंने रूस या बेलारूस में करने की बनायी है. आईओसी ने जारी बयान में कहा कि इन फेडरेशनों को रूस और बेलारूस की सरकारों द्वारा की गयी कार्रवायी को "ओलिंपिक संधि" के उल्लंघन के रूप में लेना चाहिए. साथ ही, इन परिसंघों को खिलाड़ियों की सुरक्षा को पूर्ण प्राथमिकता देनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें:  यहां से सेलेक्टरों की दीपक हूडा को लेकर राय बदल गयी, डेब्यूटेंट खिलाड़ी के बारे में जानें सबकुछ

Advertisement

बता दें कि दोनों देशों का टकराव इस स्तर तक पहुंच गया है कि एक ओर ब्रिटेन और अमेरिका की तरफ से इस हमले के खिलाफ गंभीर परिणाम की चेतावनी दी जा रही है, लेकिन इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे." इसका अर्थ यह भी निकाला जा रहा है कि पुतिन सीधे तौर पर नाटो और अमेरिका को यह चेतावनी दे रहे हैं कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच हस्तक्षेप ना करें अन्यथा उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

Advertisement

VIDEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Act 2025: Supreme Court में सरकार की दलील - Waqf Not An Essential Practice Of Islam
Topics mentioned in this article