''मेरी हिम्मत...'', टूटे दिल के साथ विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा

Indian wrestler Vinesh Phogat bids goodbye to wrestling: विनेश फोगाट ने टूटे दिल के साथ कुश्ती को अलविदा कह दिया है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक विनेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vinesh Phogat

Indian Wrestler Vinesh Phogat Bids Goodbye to Wrestling: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टूटे दिल के साथ कुश्ती को अलविदा कह दिया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. देश की बेटी ने लिखा है, ''मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.''

महिला पहलवान के अचानक रिटायरमेंट से हर कोई हैरान है. पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश ने लगातार 3 मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. जिसके बाद जुझारू महिला खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है.

Advertisement

विनेश के संन्यास से फैंस हुए गमगीन 

विनेश फोगाट के अचानक संन्यास से देशवासी काफी निराश हैं. @HansrajMeena नाम के फैन ने लिखा है, ''चैंपियन कभी हिम्मत नहीं हारते. पूरा भारत देश आपके साथ हैं. हमें आप पर गर्व हैं.''

Advertisement
Advertisement

@ranjitk36344663 नाम के यूजर्स ने लिखा है, ''आप चैंपियन थी, चैंपियन हैं और हमेशा चैंपियन रहेंगी. हम सभी भारतीयों को आप पर गर्व है. आप सभी लड़कियों की आदर्श है. आप महान हैं विनेश फोगाट.''

Advertisement

@DrSumanKumar01 नाम के खेल प्रेमी ने लिखा है, ''चैंपियन कभी हिम्मत नहीं हारते. पूरा भारत देश विनेश के साथ खड़ा है. भारत माता की जय.''

@RustamMalik18 नाम के शख्स ने लिखा है, ''नहीं विनेश हम सब आपके साथ हैं. पुरा देश आपके साथ है. आपने दुनिया के एक नंबर खिलाड़ी को हराया है. कोई एक तमगा नहीं मिलने से आपकी जीत छोटी नहीं हो जाती है. आपके उपर गर्व है. आप चैंपियन हो.''

@dwivedi_ji12 के चाहने वाले ने लिखा है, ''इतनी जल्दी हार नही माननी चाहिए. एक बार और ट्राई करो आप गोल्ड लाओगी. पूरा देश आपके साथ खड़ा है. आप पर सभी को गर्व है!''

संयुक्त विश्व कुश्ती के नियम के मुताबिक यदि कोई एथलीट वेट इन (पहला या दूसरा वेट इन) में हिस्सा नहीं लेता है या असफल हो जाता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिए जाने का अधिकार है. यही नहीं नियम के मुताबिक एथलीट को बिना किसी रैंक के पायदान में सबसे निचले स्थान पर भी रखा जाता है. यही नियम विनेश पर भी अयोग्य घोषित होने के बाद लगा है.

यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat: हॉस्पिटल नहीं खेल गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक में भर्ती थीं विनेश फोगाट, जानें क्या थी समस्या

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: Maharashtra में औरंगजेब की कब्र पर सियासी बहस क्यों?
Topics mentioned in this article