ब्राजील के खिलाफ फुटबॉल मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम, कहां दिखेगा मैच?

भारतीय महिला टीम चार देशों का टूर्नामेंट खेलने ब्राजील गई है जहां उसे मेजबान के अलावा चिली और वेनेज़ुएला जैसी टीमों से टक्कर लेनी है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
फुटबॉल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय महिला टीम ब्राजील दौरे पर
  • ब्राजील, चिली और वेनेज़ुएला होगा मुकाबला
  • वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय महिला टीम 57वें नंबर पर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजिलैंड के मैच को देखने करीब सात से आठ हजार दर्शक आए हुए हैं. 32,000 की क्षमता वाले ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहले दिन टेस्ट मैच देखने आए इतने दर्शक भी कम नहीं हैं. बड़ी बात ये है कि इन मैचों का लाइव प्रसारण  हो रहा है और क्रिकेट फैंस हर थोड़ी देर पर स्कोर पूछकर जानकारी भी ले लेते हैं और मनोरंजन भी कर लेते हैं.  वैसे भारतीय खेल प्रेमियों के लिए क्रिकेट के अलावा भी कई दूसरे मैदानों पर भरपूर एक्शन हो रहा है. एक दिन पहले भुवनेश्वर में हॉकी का जूनियर वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है जहां भारत डिफेंडिंग चैंपियन है. कुरुक्षेत्र में आज से ही साइक्लिंग का नेशनल्स शुरू हो रहा है और कल ब्राजील के मनाउस शहर में भारतीय महिला टीम 2007 की उपविजेता मेजबान टीम से टक्कर लेगी. ये खबरें टीवी पर दिखने की बात तो दूर अखबारों में भी मुश्किल से ढूंढने पर मिलेंगी. 

भारतीय महिला टीम चार देशों का टूर्नामेंट खेलने ब्राजील गई है जहां उसे मेजबान के अलावा चिली और वेनेज़ुएला जैसी टीमों से टक्कर लेनी है. तीनों टीमें रैंकिंग में भारत (वर्ल्ड रैंकिंग 57) से कहीं ऊपर हैं. ब्राजील दुनिया की 7वें नंबर की टीम है जबकि चिली 37वें नंबर की और वेनेज़ुएला  56वें नंबर की. भारतीय महिला टीम के हेड कोच थॉमस डेनेब्री (स्वीडन के) पहले ही कह चुके हैं कि भारत की टक्कर तीन बेहद तकनीकी टीमों से है और इसलिए मुकाबले चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. डेनेब्री भारतीय टीम की डिफेंस पर भरोसा दिखा रहे हैं और उन्हें लगता है कि भारतीय टीम ब्राजील जैसी टीमों को भी चौंका सकती है. 

PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय पाक टीम की हुई घोषणा, देखें लिस्ट

Advertisement

दरअसल भारतीय टीम के लिए ये दौरा अनुभव हासिल करने और अगले साल मुंबई और पुणे में में होने वाले एशिया कप (20 जनवरी- 6 फ़रवरी) के लिहाज से ज्यादा अहम है. 2022 AFC एशिया कप की टॉप पांच टीमों को 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले FIFA महिला वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिल सकती है. ब्राजील में खेलकर भारतीय टीम वहां के दांव-पेंच सीखने की उम्मीद कर रही है. साम्बा स्टाइल ब्राजीली फुटबॉल के गुर भारतीय खिलाड़ियों के लिए आने वाले वक्त में उनका हुनर निखारने में बेहद मददगार साबित हो सकते हैं. लेकिन भारत में फुटबॉल के फैंस और जानकार बड़ा सवाल उठाते हैं.

भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच अनादि बरुआ कहते हैं, "इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लेकिन इसके बारे में अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं है. ये बताता है कि दूसरे खेलों को लेकर भारत में लोग कितने सीरियस हैं? अभी आईपीएल खत्म हुआ और रिकॉर्ड लोगों ने उस टूर्नामेंट के मैच देखे. कॉरपोरेट या टीवी चैनल्स भी इसे अहम नहीं समझते तो बगैर दर्शकों के फुटबॉल कैसे आगे बढ़ेगा?" 

Advertisement

Ind vs Nz 1st Test: कुछ ऐसे राहुल द्रविड़ ने बदलवा दी परंपरा, अब गावस्कर को मिला सम्मान

मैच की तारीख: 
नवंबर 25: ब्राजील vs भारत
नवंबर 28: भारत vs चिली 
दिसंबर 1: भारत vs वेनेज़ुएला 

भारतीय फुटबॉल टीम (23 खिलाड़ी): 
गोलकीपर: अदिति चौहान, एमएल देवी, एस नारायणसामी
डिफेंडर: डालिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, आशालता देवी, मनीषा पन्ना, शिल्की देवी, रंजवा चानू, डब्ल्यूएल देवी
मिडफील्डर: इंदुमति के, संजू, अंजू तमांग, मार्टिना थॉकचॉम, कार्तिका ए, कमला देवी 
फ़ॉरवर्ड: मनीषा कल्याण, प्यारी, रेणु, डांगमेई ग्रेस, सौम्या, मरियम्मल

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra: रीलबाजी के चक्कर में 300 फुट गहरी खाई में समा गई कार, VIRAL VIDEO दिल दहला देगा
Topics mentioned in this article